MP By Poll 2020: ज्योतिरादित्य सिंधिया का विरोध करने पर कांग्रेसी गिरफ्तार
Jyotiraditya Scindia: बीजेपी में जाने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों का क्षेत्र में लगातार विरोध, अंबाह में भी सभा के पहले प्रदर्शन

मुरैना। मुरैना जिले के अंबाह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की सभा का विरोध कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बीजेपी में जाने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों का क्षेत्र में लगातार विरोध हो रहा है। ग्वालियर यात्रा के दौरान सिंधिया की विरोध करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता क्षेत्र में हर जगह सिंधिया की सभाओं का विरोध कर रहे हैं।
सिंधिया और मुख्यमंत्री चौहान की अंबाह में सभा के पहले विरोध में उतरे सैकड़ों कागेसी कार्यकर्ताओं को थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों में जिला अध्यक्ष राकेश मावई समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं।
इससे पहले जब ग्वालियर में बीजेपी का सदस्यता अभियान चलाया गया तो वहां भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था और पुलिस ने हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था।