MP: अलीराजपुर में बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
मध्य प्रदेश में एक बार फिर से लापरवाही के कारण बोरवेल में बच्चा गिर गया है। 5 वर्षीय बालक आलीराजपुर जिले में खंडाला गांव के पास एक बोरवेल में गिर गया है।
अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के आलीराजपुर जिले में 5 साल का मासूम बोरवेल में गिर गया है। मासूम खेलते वक्त अचानक खुले बोरवेल में गिर गया। घटना खंडाला गांव के डावरी फलिया की है। बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है
बोरवेल में गिरने वाले 5 साल के बच्चे का नाम विजय बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक वह आज मंगलवार देर शाम खेलते वक्त अचानक खुले बोरवेल में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को बचाने का कार्य जारी है।
विजय बोरवेल में करीब 20 फीट गहराई पर फंसा हुआ है। रेस्क्यू टीम दो जेसीबी और एक पोकलेन मशीन से बोरवेल के बगल में खुदाई कर रही है। 7 फीट खुदाई हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर है। खेत में पर्याप्त रोशनी के लिए बिजली की व्यवस्था भी की गई है, ताकि अंधेरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत न हो।