देवप्रभाकर शास्त्री ‘दद्दा जी’ को शिवराज सिंह चौहान ने दी श्रद्धांजलि

मुुुुुुुुख्‍यमंत्री ने लिखा - दद्दाजी हमारा सहारा बनेंगे, सबके जीवन में ज्ञान का प्रकाश और भक्ति का विश्वास पैदा करते हुए पथप्रदर्शन करते रहेंगे।

Publish: May 30, 2020, 09:01 AM IST

सीएम शिवराज सिंह ने दद्दा जी को दी श्रद्धांजलि

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृहस्थ संत देव प्रभाकर शास्‍त्री दद्दा जी को श्रद्धांजलि देने दी। मुख्यमंत्री चौहान ने कटनी के समीप स्थित दद्दा धाम पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्‍यमंत्री चौहान ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि दद्दाजी ने अपनी आध्यात्मिक शक्ति और आशीर्वाद से लाखों लोगों की ज़िंदगी बदल दी, लोगों के जीवन को नई दिशा दी। दद्दाजी से प्रार्थना करता हूँ कि हम सभी के जीवन में जब भी अंधकार हो, तो प्रकाश पुंज बनकर हमें राह दिखाना। हमें जब भी सहारे की ज़रूरत होगी, दद्दाजी हमारा सहारा बनेंगे, सबके जीवन में ज्ञान का प्रकाश और भक्ति का विश्वास पैदा करते हुए हमारा पथप्रदर्शन करते रहेंगे।

गौरतलब है कि दद्दा जी का 17 मई को निधन हो गया था। मुख्यमंत्री चौहान के साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, आजाक मंत्री मीना सिंह और पूर्व मंत्री संजय पाठक ने भी संत दद्दा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। दद्दा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते समय उनके पुत्र अनिल त्रिपाठी, सुनील त्रिपाठी और नीरज त्रिपाठी भी मौजूद थे।