MP: सारंगपुर में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने बीच सड़क पर मारी गोली

सारंगपुर में अस्पताल रोड कंचन मेडिकल के पास की घटना, बाइक सवार हमलावरों ने पत्रकार को मारी गोली

Updated: Sep 17, 2024, 10:37 PM IST

सारंगपुर। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिला अंतर्गत सारंगपुर से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार हमलावरों ने बीच सड़क पर पत्रकार सलमान अली के सिर में गोली मारी और फरार हो गए।

घटना सारंगपुर के अस्पताल रोड स्थित कंचन मेडिकल के पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 9 बजे बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। आसपास के लोग जबतक कुछ समझ पाते हमलावर मौके से फरार हो गए।

घायल अवस्था में सलमान अली को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतक सलमान अली पर पहले भी हमले हो चुके हैं।

सलमान अली TV 27 न्यूज चैनल और दैनिक दस्तक अखबार से जुड़े हुए थे। इस घटना के बाद अब राजगढ़ जिले में कानून व्यवस्था और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।