MP News: मुरैना में हुआ भीषण सड़क हादसा, मेहंदीपुर बालाजी जा रही बस पलटी 40 से ज्यादा घायल
मुरैना जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां मुरैना से श्रद्धालुओं से भरी मेहंदीपुर बालाजी जा रही वीडियो कोच बस अचानक पलट गई। जिससे इस दुर्घटना में 40 यात्री बुरी तरह घायल हो गए है।
मुरैना। बीती रात मुरैना जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां मुरैना से श्रद्धालुओं से भरी मेहंदीपुर बालाजी जा रही वीडियो कोच बस अचानक पलट गई। जिससे इस दुर्घटना में 40 यात्री बुरी तरह घायल हो गए है। वही कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें राह चलते राहगीरों ने नजदीकी शासकीय अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
और पढ़ें:MP: धार में ट्रांसफार्मर से टकराया टैंकर, गाड़ियों में लगी आग, 2 की मौके पर मौत
यह हादसा सोमवार देर रात 12 बजे का बताया जा रहा है। वही ये हादसा सिविल लाइन थाना इलाके के सिकरौदा नहर के पास NH-44 पर हुआ। इस हादसे में 40 से ज्यादा यात्री घायल होने की खबर आ रही है। घायलों में महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं। वही रिपोर्ट्स के अनुसार दो बच्चियों की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा ये भी बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलने पर सिकरौदा नहर के पास एक दर्जन एम्बुलेंस से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय मुरैना लाया गया। घायलों में दो बच्चियों की हालत गंभीर है, जिसके चलते उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया। पुलिस को भी जानकारी दे दी गई है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।