अपनी हरकतों से बाज आइए, वरना... यूथ कांग्रेस अध्यक्ष डॉ भूरिया ने मनोज मुंतशिर को दी चेतावनी

युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने मनोज मुंतशिर पर बोला हमला, कहा- दरबारियों की पहचान है, आकाओं को खुश करने के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं।

Updated: Jun 02, 2023, 09:08 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने बड़बोले कवि मनोज मुंतशिर पर करारा हमला बोला है। युवा नेता ने मुंतशिर को दरबारी कवि करार देते हुए कहा कि आकाओं को खुश करने के लिए किसी भी हद तक गिरना दरबारियों की पहचान है। डॉ भूरिया भूरिया ने मुंतशिर को चेतावनी देते हुए कहा कि अपनी हरकतों से बाज आइए, वरना अगली बार भागते फिरेंगे।

दरअसल, मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने भोपाल गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मनोज मुंतशिर को बुलाया था। कार्यक्रम के मंच से मनोज मुंतशिर ने समुदाय विशेष और पार्टी विशेष को लेकर जमकर अनर्गल टिप्पणियां की। उन्होंने कहा कि, 'मोदी जी ने वास्तु शास्त्र का ध्यान रखकर संसद का निर्माण करवाया, पहले ही दिन आसुरी शक्तियां बाहर हो गईं।'
इस बयान को लेकर अब उनका विरोध शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने एक ट्वीट के माध्यम से पूछा है कि महामहिम राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू जो आदिवासी समाज से आती हैं जिन्हें संसद भवन के उदघाटन में तक नहीं बुलाया गया, क्या मनोज मुंतशिर उन्हें असुर की संज्ञा दे रहे हैं? 

डॉ भूरिया ने बयान जारी कर मुंतशिर के बयानों की भर्त्सना की है। उन्होंने कहा, 'मनोज मुंतशिर ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि जो नया संसद भवन बना है, उसका वास्तु मोदी जी ने तैयार किया है। उसके चलते असुर बाहर हो गए। दरबारियों की पहचान है आकाओं को खुश करने के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं। मैं मनोज मुंतशिर से पूछना चाहूंगा कि महाकाल लोक का उद्घाटन भी क्या असुरों ने किया था? जिस कारण से सारी मूर्तियां खंडित होती जा रही हैं।'

डॉ विक्रांत भूरिया ने आगे कहा, 'संसद भवन का विरोध इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वह उस समय बना है, जब कोरोना से देश में त्राही-त्राही मची हुई थी। लोग मर रहे थे और सरकार ने एक आलीशान महल तैयार करने के लिए वो पूरा पैसा दे दिया और लोग मरते रहे, लोगों की मदद नहीं की। राष्ट्रपति जी जो आदिवासी हैं, उद्घाटन उनके माध्यम से होना था। हमारे तानाशाह ने उनसे ये अधिकार छीन लिया। क्या आदिवासी सिर्फ एक वोट बैंक हैं?'

डॉ भूरिया ने आगे कहा कि, 'लोकतंत्र बड़े-बड़े महलों की पहचान नहीं होता, लोकतंत्र की पहचान है न्याय और सबको बराबरी का सम्मान देना। जो मोदी जी बिल्कुल नहीं करते हैं।' युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने मनोज मुंतशिर को चेतावनी देते हुए कहा कि आप अपनी हरकतों से बाज आइए, वरना अगली बार मध्य प्रदेश आएंगे तो यूथ कांग्रेस आपका जबरदस्त विरोध करेगी फिर आप इधर-उधर भागते फिरेंगे।