पचोर पुलिस की उदनखेड़ी में बड़ी कार्रवाई, लाखों का अवैध डीजल और शराब जब्त, 6 गिरफ्तार

पचोर थाना क्षेत्र के उदनखेड़ी में गुरुवार देर रात पचोर और करणवास थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई कर 12 हजार लीटर डीजल से भरा टैंकर, दो कार और 17 पेटी अवैध शराब समेत 65 लाख का माल जब्त किया।

Updated: Dec 27, 2024, 06:08 PM IST

पचोर थाना क्षेत्र के उदनखेड़ी में गुरुवार देर रात पचोर और करणवास थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई कर 12 हजार लीटर डीजल से भरा टैंकर, दो कार और 17 पेटी अवैध शराब समेत 65 लाख का माल जब्त किया। शुक्रवार सुबह पचोर थाने में दर्ज इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पचोर थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने जानकारी दी कि एसपी आदित्य मिश्रा के निर्देश पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए कार्रवाई की गई। गुरुवार शाम को सूचना मिलने पर उदनखेड़ी के एक ढाबे पर दबिश दी गई। मौके से पुलिस ने एक डीजल टैंकर, बोलेरो पिकअप, 9 सफेद टंकी, एक जनरेटर, पंप मशीन, माप-तोल उपकरण, स्विफ्ट कार, ग्रांड विटारा और 17 पेटी अवैध शराब बरामद की।

यह भी पढे़ं: मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर सुबह 8 बजे लाया जाएगा कांग्रेस मुख्यालय, 9.30 बजे यहीं से शुरू होगी अंतिम यात्रा

इस दौरान ढाबा संचालक तैय्यब खां, उसके पिता सत्तार खां, अशरफ खां, राजेश वर्मा, मुकेश मालवीय और कांताप्रसाद को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी तैय्यब लंबे समय से अवैध डीजल की खरीद-फरोख्त में संलिप्त था।

इस कार्रवाई में पचोर थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा और करणवास थाना प्रभारी रमेश जाट समेत कई अन्य पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।