शिवराज के मंत्री विश्वास सारंग के वार पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का पलटवार

ईरानी डेरे पर कार्रवाई को लेकर ज़ुबानी जंग, कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा, बदले की भावना से किसी का रोजगार छीनना गलत, शिवराज के मंत्री विश्वास सारंग ने पीसी शर्मा को कहा था झुग्गी माफिया

Updated: Nov 29, 2020, 01:41 AM IST

Photo Courtesy: Raj Express
Photo Courtesy: Raj Express

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग पर तीखा पलटवार किया है। सारंग ने ईरानी डेरे पर हुई कार्रवाई के लिए अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए पी सी शर्मा पर तीखा हमला किया था और उन्हें झुग्गी माफिया कहा था। इसका करारा जवाब देते हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि ईरानी डेरे पर हुई कार्रवाई बदले की भावना से की गई है, जो ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों का रोज़गार ख़त्म कर उन्हें बेरोज़गार करने में लगी हुई है। लोगों का रोजगार जाएगा तो वह क्रिमिनल एक्टिविटी की तरफ जाएंगे। 

इससे पहले शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने पूर्व मंत्री पीसी शर्मा पर झुग्गियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। उन्होंने पीसी शर्मा को झुग्गी माफिया बताते हुए कहा था कि वे गुंडों बदमाशों को संरक्षण देने का कार्य करते हैं। उन्होंने दावा किया कि ईरानी डेरे पर कार्रवाई कांग्रेस सरकार में पले भ्रष्टाचार के खिलाफ हो रही है। 

इन आरोपों का करारा जवाब देते हुए पीसी शर्मा ने कहा कि शिवराज सरकार गरीबों को रोजगार तो दे नहीं पा रही है, जो रोज कमाकर परिवार पाल रहे हैं। उनका परिश्रम भी इस सरकार से नहीं देखा जा रहा है। जो लोग रोज कमाकर अपनी गुजर बसर कर रहे हैं, उनका परिश्रम भी इस सरकार से नहीं देखा जा रहा है। पीसी शर्मा ने कहा कि जब लोग बेरोजगार होंगे तो आपराधिक गतिविधियां बढ़ेंगी। गुंडे-बदमाशों और अवैध कब्ज़े को संरक्षण देने के विश्वास सारंग के आरोप का जवाब देते हुए पी सी शर्मा ने कहा कि 15 साल तक तो राज्य में बीजेपी की सरकार थी तो इन्हें संरक्षण कौन दे रहा है, ये मुझे बताने की जरूरत नहीं है।

 और पढ़ें: भोपाल के ईरानी डेरे पर चला बुलडोज़र, भारी पुलिस बल तैनात

गौरतलब है कि ईरानी डेरे में प्रशासन ने 12 हजार वर्गमीटर के अवैध निर्माण को तोड़ा है। पिछले दिनों इसी इलाके में पुलिस टीम पर फायरिंग हुई थी। यही वजह है कि पुलिस-प्रशासन की मौजूदा कार्रवाई को उस हमले का बदला लेने की कार्रवाई भी माना जा रहा है।