जब पुलिस की गाड़ी से बजा Happy birthday

पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन डॉयल 100 से यदि सायरन की जगह हैप्‍पी बर्थ डू टू यू सॉन्ग बज उठे और हैरत में पूरा मोहल्ला इकट्ठा हो जाए तक सोचिए क्‍या हो?

Publish: May 03, 2020, 10:31 PM IST

Happy birthday to you.... अमूमन ये पार्टी सॉन्ग घरों या होटलों में ही सुनने को मिलता है,  लेकिन जरा सोचिए अगर यह सॉन्ग पुलिस ने बजाया हो और पूरा मोहल्ला झूम उठा हो तो कैसा दृश्य रहा होगा? यह दृश्य भोपाल में हाल ही में उस वक्त  देखने को मिला जब एक 2 साल की बच्ची का बर्थडे मनाने पुलिस  ख़ुद उसके  घर पहुंची।

वैश्विक महामारी कोरोना के बीच भोपाल के चूना भट्टी पुलिस का अनोखा रंग सामने आया है। पुलिस ने 2 साल की रिद्धी का न केवल बर्थडे मनाया बल्कि उसे गिफ्ट भी दिए।

दादा को नहीं मिली परमिशन

यह मामला दरअसल शाहपुरा सी सेक्टर का है। यहां रहने वाली 2 साल की बच्ची रिद्धी असनानी अपने घर वालों से उसका बर्थडे मनाने की जिद कर रही थी। उसकी यह इच्छा पूरी करने के लिए उसके दादा तिलक राज असनानी पुलिस से बर्थडे सेलिब्रेट करने की परमिशन लेने गए थे,  लेकिन इस इलाके के  रेड जोन में होने के चलते पुलिस ने इसकी परमिशन नहीं दी।

अचानक घर पहुंची पुलिस

बच्ची के पिता बाबला असनानी मर्चेंट नेवी में हैं। और वक्त ईरान में हैं। लॉक डाउन के चलते वह भारत नहीं लौट पाए। इसलिए चूनाभट्टी पुलिस रिद्धी का जन्मदिन मनाने उसके घर पहुंच गई। जब रिद्धी अपने दादा-दादी और मां के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रही थी तब अचानक रात 8 बजे पुलिस उसके घर पहुंची। इस दौरान उसके पिता बाबला असनानी भी वीडियो कॉल से शामिल हुए। डायल 100 ने बर्थडे सॉन्ग बजाना शुरू कर दिया और पूरा मोहल्ला भी बाहर आ गया। थाना प्रभारी चूनाभट्टी प्रोबेशनर डीएसपी रिचा जैन के नेतृत्व में बच्ची के लिए गिफ्ट भी लाई थी।

मोहल्ले वालों ने किया जोरदार स्वागत

बर्थडे सॉन्ग के दौरान जब पूरा मोहल्ला इकट्ठा हो गया तब पुलिस ने उनसे सोशल डिस्टेंसिंग भी कराई। इस दौरान लोगों ने उन्हें थैंक्यू बोला और जमकर फूल बरसाए।

मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

इस खूबसूरत घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी खुद को ट्वीट करने से नहीं रोक पाए। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि इस संवेदनशील और मानवीय पहल के लिए भोपाल पुलिस का अभिनंदन। बेटी रिद्धि को जन्मदिन पर स्नेह और आशीर्वाद।