सबसे गर्म दिन, शाम को बारिश

भोपाल में शाम होते ही मौसम ने फिर करवट ली। दिनभर गर्मी के बाद शाम होते ही तेज़ हवाओं और बारिश का दौर शुरू हो गया।

Publish: May 11, 2020, 08:10 AM IST

मई का दूसरा सप्‍ताह है भोपाल में अब तक सूरज की तपन ने अपना असर नहीं दिखाया है। रविवार को इस मौसम में पहली बार तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियम पर पहुंचा। यह इस माह का सबसे गर्म दिन था मगर शाम होते होते हवा के साथ आसमान पर बादल छा गए। भोपाल में शाम होते ही मौसम ने फिर करवट ली। दिनभर  तेज़ धूप और गर्मी के बाद शाम होते ही तेज़ हवाओं और बारिश का दौर शुरू हो गया। भोपाल के आसपास बैरागढ़ और सीहोर जिले में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हुई। वहीं होशंगाबाद और इटारसी में आंधी-तूफ़ान के साथ कुछ बौछारें भी पड़ीं। जानकारी के मुताबिक सेंट्रल मध्य प्रदेश से तमिलनाडू के मध्य बनी द्रोणिका बनी है साथ ही बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की ओर से आ रही नमी के कारण मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज़ हवा और बारिश हो रही है।