राजगढ़: निलंबित पुलिसकर्मी की हरकतों से जिले में सनसनी, एसपी को भेजे धमकी भरे मैसेज
राजगढ़ में सस्पेंड हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र मीणा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने बच्चों के साथ आखिरी मुलाकात का जिक्र करते हुए भावुक बातें कर रहा है।
राजगढ़| सस्पेंड हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र मीणा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने बच्चों के साथ आखिरी मुलाकात का जिक्र करते हुए भावुक बातें कर रहा है। वीडियो में उसने कहा, "बेटा, ये मेरी आखिरी मुलाकात है। मैं या तो मारूंगा या मरूंगा। जब मैं मर जाऊं तो मेरा नाम बदनाम मत करना, बल्कि रोशन करना।"
यह वीडियो मीणा ने बुधवार रात सोशल मीडिया पर डाला। इससे पहले, उसने 10 दिसंबर को राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा और थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ को व्हाट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज भेजे थे, जिसमें परिवार को सुरक्षित रखने और बदला लेने की बात कही थी। धमकियों के बाद मीणा को निलंबित कर दिया गया।
हेड कॉन्स्टेबल ब्यावरा के सिटी थाने में पदस्थ था और उस पर टीआई धाकड़ ने ड्यूटी से गैरहाजिर रहने की रिपोर्ट भेजी थी। इसके बाद नाराज मीणा ने टीआई और एसपी को धमकी भरे संदेश भेजे। एक संदेश में उसने लिखा था, "आपका दो स्टार वाला ऊपर गया, अब तीन स्टार वाला जाएगा।" यह संदर्भ तीन महीने पहले ब्यावरा थाने के एएसआई दीपांकर गौतम की मौत से जुड़ा था, जिनकी हत्या कार से कुचलकर की गई थी।
मीणा ने कहा कि उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उसने बताया कि उसे बिना गलती के गैरहाजिर बताया गया, जबकि वह एसपी के आदेश पर अपराधियों को पकड़ने गया था।
यह भी पढे़ं: सफ़ेद हाथी साबित हो रही है आयुष्मान योजना, कमलनाथ ने मोहन सरकार पर बोला हमला
एसपी आदित्य मिश्रा ने कहा कि मीणा का व्यवहार अनुशासनहीनता है और विभागीय नियमों का उल्लंघन है। मामले की जांच के लिए एसडीओपी नेहा गौर को सात दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, थाना प्रभारी धाकड़ ने कहा कि मीणा की काउंसिलिंग करवाई जाएगी और यदि मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या है तो इलाज कराया जाएगा।