Sehore: मामूली झगड़े में दोस्त को मार दिया

Crime in MP: सीहोर पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, जुर्म छिपाने के लिए शव को जलाने की कोशिश,

Updated: Aug 11, 2020, 07:03 AM IST

photo courtesy : dg news
photo courtesy : dg news

सीहोर। पुलिस ने एक अगस्त को पुलिस को भोपाल-इदौर हाईवे पर गुड़भेला गांव के पास मिले शव की गुत्थी सुलझा ली है। यह अधजला शवभगवत सिंह नाम के किसान के खेत के पास मिला था। सूचना के बाद सीहोर की मंडी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की। मृतक की पहचान जितेंद्र चावड़ा के रूप में हुई है। उसे उसके दोस्त ने मामूली झगड़े के बाद मार दिया था। 

पुलिस के अनुसार तीस वर्षीय जितेंद्र के पिता का नाम जगन्नाथ चावड़ा था जो कि जावर का रहने वाला था। पुलिस टीम ने 3 अगस्त को मृतक की शिनाख्त बाद केस से संबंधित लोगों से बारीकी से पूछताछ कर मामले का खुलासा किया।    

उधारी के पैसे को लेकर हुआ था झगड़ा 

पुलिस ने इस मामले में आरोपी दुर्गेश मालवीय को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की। आरोपी ने 28 जुलाई को जितेंद्र की हत्या की बात स्वीकार की। आरोपी दुर्गेश मालवीय दशहरा बाग सीहोर का रहने वाला है। उसने बताया कि 28 जुलाई को दुर्गेश और जितेंद्र चावड़ा एक साथ खाना खाकर अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी रास्ते में दोनों का 10,000 रूपये की उधारी पैसे को लेकर झगड़ा हो गया।

यह विवाद इतना बढ़ा की बात मारपीट तक पहुंच गई। गुस्से में आकर दुर्गेश ने जितेंद्र की गला दबाकर हत्या कर दी। जितेंद्र की पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। लाश को ग्राम गुड़भेला व जताखेड़ा में भगवत सिहं के खेत में छुपा दिया।

आरोपी ने अपने दोस्त रवि को बताया था हत्या का राज

आरोपी दुर्गेश ने अपने वार्ड में रहने वाले एक अन्य दोस्त रवि यादव से जितेंद्र की हत्या का राज शेयर किया था। दुर्गेश, रवि यादव को अपने साथ उस खेत पर भी ले गया था, जहां उसने जितेंद्र को मार कर फेंका था। इधर जितेंद्र के लापता होने पर परिजन तलाश में जुटे थे। वहीं पुलिस ने मामले की पडताल की तो एक के बाद एक कड़ियां जुड़ती गईं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रवि को इस मामले में सह आरोपी बनाया है।

SP ने टीम की सफलता पर किया पुरस्कार का एलान

हत्या के इस मामले की जांच के लिए सीहोर पुलिस अधीक्षक एस.एस. चौहान ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव और नगर पुलिस अधीक्षक (पुलिस) सीहोर तुषार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मण्डी डीएसपी अर्चना अहीर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था। इस टीम ने जांच के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। सीहोर पुलिस अधीक्षक एस.एस.चौहान ने टीम के अधिकारी और कर्मचारियों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने का एलान किया है।