कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजा अजय शाह का निधन, मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में शोक की लहर

अजय शाह बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह के बड़े भाई और हरदा के टिमरनी विधानसभा से कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह के पिता है।

Updated: Aug 30, 2024, 04:41 PM IST

हरदा। मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजा अजय शाह का निधन हो गया है। आदिवासी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके अजय शाह ने शुक्रवार को इंदौर के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। सिराली मकडाई रियासत के प्रमुख अजय शाह बीते दो सालों से कैंसर से जूझ रहे थे।

रिपोर्ट्स के अनुसार इंदौर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें कि दिवंगत अजय शाह मध्य प्रदेश सरकार में वन मंत्री विजय शाह एवं टिमरनी के पूर्व विधायक संजय शाह के बड़े भाई थे। वहीं, उनके पुत्र अभिजीत शाह टिमरनी विधानसभा से कांग्रेस के विधायक हैं।

अजय शाह के निधन से राजनीतिक गालियारों समेत पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, 'मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय शाह जी के निधन की खबर दुःखद है वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। बीमारी के बाद भी वे सक्रियता से आदिवासी समाज के उत्थान के लिए कार्यरत थे। भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे। दुःख की इस घड़ी में परिजनों के साथ हूँ। ॐ शान्ति।'

वहीं, सीएम मोहन यादव ने कहा कि कैबिनेट में साथी श्री विजय शाह जी के बड़े भाई श्री अजय शाह जी के निधन का समाचार बेहद दुखद है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की पुण्यात्मा को श्री चरणों में स्थान प्रदान करें एवं शोकाकुल परिवारजनों को अपार दु:ख सहने की शक्ति दें। भावपूर्ण श्रद्धांजलि।