Locust attack : मालवा से बुंदलेखंड तक टिड्डी दल का हमला

पन्‍ना, छतरपुर में किसानों को किया परेशान, टिड्डी दल को भगाने के लिए कीटनाशकों के छिड़काव से लेकर थाली बजाने जैसे प्रयास हो रहे हैं

Publish: May 26, 2020, 08:14 PM IST

Photo courtesy :
Photo courtesy :

मध्य प्रदेश के मालवा कई जिलों को अपनी चपेट में लेने वाला टिड्डी दल अब बुंदेलखंड के पन्ना, छतरपुर और ग्वा‍लियर संभाग में भी दस्तक दे चुका है। बड़ी संख्या में टिड्डियों के समूह ने मंडला होते हुए पन्ना में धावा बोला। वहीं छतरपुर जिले के नौगांव और बमीठा में भी किसानों की चितां बढ़ा दी। यह टिड्डी दल करीब 3 से 5 किलोमीटर की रेडियस में उड़ता हुआ पहुंचा था। 25 मई को छतरपुर, टीकमगढ़, खरगोन, खंडवा, मंदसौर, रायसेन एवं सीहोर जिलों में टिड्डी दल सक्रिय पाये गये हैं।

पन्ना शहर में करीब एक घंटे तक रहने के बाद जनकपुर होते हुए आगे बढ़ गया। जिला प्रशासन के अमले ने अपनी गाड़ियों के साइरन बजाकर इस टिड्डी दल को भगाने की कोशिश की। इस दौरान इलाके के रहवासी भी थाली बजाकर शोर करते नजर आए। टिड्डी दल के संभावित हमले को लेकर प्रशासन ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था।

टिड्डी दल के हमले से फसलों को बचाने के लिए कृषि विभाग के अधिकारी और कृषि वैज्ञानिक भी पहुंच गए थे। जिला स्तरीय टीम टिड्डी दल की सूचना प्राप्त होने पर प्रभावित क्षेत्र में रोकथाम और नियंत्रण के लिए आवश्यक कार्रवाई लगातार कर रही है। फिलहाल टिड्डी दल ग्वालियर संभाग तक पहुंच गया है, जो कि हवा की गति अनुसार चल रहा है। जिसके मद्देनजर किसानों को लगातार निगरानी रखने की सलाह दी गई है। आपको बता दें कि मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन और देवास, सीहोर जिलों में भी टिड्डी दल ने आतंक मचाया था , प्रशासन की तरफ से प्रभावित क्षेत्रों में कीटनाशक का छिड़काव किया गया।

मध्यप्रदेश सरकार का कहना है कि टिड्डी दल के नियंत्रण के लिए लगातार निगरानी एवं रोकथाम का कार्य किया जा रहा है। 24 मई 2020 को नर्मदापुरम् संभाग के होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा विकासखंड के ग्राम रामनगर एवं लुचगांव में 12 ट्रेक्टरचलित स्प्रेपंप एवं 4 फायर ब्रिगेड की सहायता से कीटनाशकों का छिड़काव कर लगभग 75 प्रतिशत टिड्डी दलों को नष्ट किया गया। हरदा जिले में भी प्रभावी कार्यवाही करते हुए हरदा विकासखंड के नीमगांव, नाडिया, लोनी इत्यादी ग्रामों में कीटनाशकों का प्रयोग कर टिड्डी दलों की रोकथाम का कार्य किया गया।

भोपाल संभाग के सीहोर जिले के नसरूल्लागंज विकासखंड के ग्राम ससली एवं नीलकंड में 8 ट्रेक्टरचलित स्प्रेपंप एवं 4 फायर ब्रिगेड द्वारा कीटनाशकों का छिड़काव कर लगभग 45 प्रतिशत टिड्डी दलों को नष्ट किया गया। दूसरी ओर किसान भी आग लगाने, थाली और ढोल बजा कर आवाज करने जैसे प्रयास कर इस हमले से निपटने की कोशिशों में जुटे हैं।