पुलिस में नहीं मिलती अच्छी सैलरी, ग़ैर हाज़िरी की जाँच पर कांस्टेबल ने लिखा पत्र

पुलिस कांस्टेबल ने कारण बताओ नोटिस का दिया जवाब, लिखा- इतनी कम सैलरी में मुझसे इतना सारा काम नहीं होगा, कहने के लिए बहुत कुछ है लेकिन सीमा जनता हूं

Updated: May 06, 2022, 03:50 AM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के एक पुलिस कांस्टेबल ने गैरहाजिरी की नोटिस का अनोखा जवाब भेजा है। कांस्टेबल ने पुलिस अधीक्षक को संबोधित पत्र में लिखा है कि इतनी कम सैलरी में मुझसे इतना सारा काम नहीं होगा। इतना ही नहीं नोटिस के जवाब में ही उसने नौकरी से भी इस्तीफा दे दिया।

जानकारी के मुताबिक उक्त कांस्टेबल इंद्र प्रताप सिंह इंदौर जिले के चंद्रवतीगंज थाने में पदस्थ हैं। ड्यूटी के दौरान गैर हाजिर होने के लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया था। इसके जवाब में वह लिखते हैं कि, 'मैं पुलिस विभाग में नौकरी नहीं करना चाहता हूं। इस बात का कारण बताते हुए मुझे बहुत अफसोस हो रहा है, मध्य प्रदेश पुलिस में छोटे कर्मचारियों कि सैलरी बहुत कम है। काम का बोझ, समय और ड्यूटी टाइम कुछ निर्धारित नहीं है।'

इंदौर ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक को संबोधित पत्र में उन्होंने सप्ष्ट लिखा है कि इतने कम वेतन में मैं इतना सारा काम नहीं कर सकता। उन्होंने लिखा, 'मैं स्वेच्छा से अपनी नौकरी छोड़ता हूं। कहने के लिए तो बहुत कुछ है लेकिन मैं अपनी सीमा जनता हूं। पुलिस विभाग में मेरे साथ थे मेरे दोस्त मेरे अधिकारी सभी को बहुत बहुत धन्यवाद।'