स्कूल में बम हैं, एग्जाम के बीच बेंगलुरु के 7 स्कूलों में बम की धमकी, जांच में जुटे बम-निरोधी दस्ते

एग्जाम के बीच बेंगलुरु के सात स्कूलों में बम की धमकी वाले ईमेल आए हैं, ईमेल आने के तुरंत बाद स्कूलों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है

Updated: Apr 08, 2022, 08:54 AM IST

Photo Courtesy: India Today
Photo Courtesy: India Today

बेंगलुरु। बेंगलुरु के सात स्कूलों में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब वहां बम की धमकी वाला ईमेल आया। जानकारी के मुताबिक, सभी स्कूलों में इस वक्त एग्जाम चल रहे हैं। इस बीच सुबह 11 बजे वहां ईमेल आया कि स्कूल परिसरों में बम प्लांट किये गए हैं। इसके बाद तुरंत परिसर को खाली कराया गया।

फिलहाल सर्च ऑपरेशन में कहीं से कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि अबतक यह एक फर्जी ईमेल लग रहा है। हालांकि, धमकी मिलने के बाद बम-निरोधी दस्ते जांच में जुट गए हैं।

बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने कहा कि, '7 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है, हमारी स्थानीय पुलिस इसकी जांच कर रही है। बम निरोधक दस्ते वहां जांच के लिए गए हैं। ईमेल के आधार पर, हमारी टीम मौके पर वहां जांच कर रही है और जब और जानकारी आएगी, तो इसे साझा किया जाएगा।'