Rajya Sabha Elections: राज्यसभा चुनाव में अखिलेश का निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन का एलान
Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने कहा बीएसपी की असलियत सामने लाने के लिए मैंने ये किया, साबित हो गया कि बीएसपी है बीजेपी की बी टीम

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में राज्यसभा सीट के लिए चल रहे घमासान के बीच अखिलेश यादव ने शनिवार को अपना समर्थन निर्दलीय उम्मीदवार को देने की घोषणा कर दी है। अखिलेश यादव ने शनिवार को आचार्य नरेंद्र देव की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बताया कि मैं बीजेपी और बीएसपी की हकीकत जनता के सामने लाना चाहता था। इसलिए राज्यसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज को अपना समर्थन दे दिया है।
और पढ़े: सपा के खिलाफ भाजपा का साथ देने का मायावती का एलान, कांग्रेस ने पूछा इसके बाद भी कुछ बाकी है क्या
उन्होंने आगे कहा कि अब बातें साफ हो चुकी हैं। हमने हकीकत जनता के सामने ला दी है कि बीएसपी, बीजेपी की बी टीम है। इसके बाद उन्होंने बीएसपी सुप्रीमो मयावती पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग बीजेपी से मिले हुए हैं और बीएसपी ऐसी पार्टी है जो चुनाव जीतने के लिए किसी भी पार्टी से गठबंधन कर सकती है। उन्होंने कहा आज का दिन सरदार पटेल, आचार्य नरेंद्र देव जी और वाल्मीकि को याद करने का है।
गौतलब है कि गुरुवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने राज्यसभा के लिए बीजेपी को समर्थन देने की बात कही थी। बीएसपी के 7 विधायक बीते दिनों अखिलेश यादव से मिले थे जिसके बाद बीएसपी प्रत्याशी का नामांकन खतरे में पड़ गया था। जिसके बाद बीएसपी सुप्रीमो ने यह घोषणा की थी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने है। जिनमें 8 सीटों के लिए बीजेपी की विधायक संख्या पूरी है। बाकी 2 सीटों के लिए प्रदेश में राजनीतिक उठापटक जारी है।