अमित शाह ने PM मोदी के लिए गलत नहीं कहा, सिर्फ बताया कि लोग उन्हें भ्रमित करते हैं, सत्यपाल मलिक की सफाई

पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह से बातचीत का खुलासा करने के बाद सुर्खियों में हैं मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, अब सफाई दे रहे हैं कि अमित शाह पीएम मोदी की इज्जत करते हैं

Updated: Jan 03, 2022, 01:28 PM IST

नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से हुई बातचीत का अंश सार्वजनिक करने के बाद मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक सुर्खियों में हैं। इसी बीच अब उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने कोई गलत टिप्पणी नहीं की थी। मलिक के मुताबिक शाह ने सिर्फ इतना कहा था कि कुछ लोग उन्हें भ्रमित कर रहे हैं।

सत्यपाल मलिक ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, 'अमित शाह पीएम नरेंद्र मोदी का बहुत सम्मान करते हैं। उन्होंने उनके बारे में कुछ भी दुर्भावनापूर्ण नहीं कहा। उन्होंने यह जरूर कहा था कि कुछ लोग पीएम को मिसगाइड करते हैं। आप मिलते रहिए। एक दिन उन्हें बात समझ में आ जाएगी।'

यह भी पढ़ें: घमंड में चूर थे पीएम मोदी, पांच मिनट में ही लड़ाई हो गई, गवर्नर सत्यपाल मलिक ने बताया वाक़या

राज्यपाल ने यह भी दोहराया कि वे जब भी पीएम मोदी से मिलने गए उनका रवैया बेहद अड़ियल था। उन्होंने आगे कहा कि, 'भले ही केंद्र सरकार किसान आंदोलन के मामले में देर आई, लेकिन दुरुस्त आई। फिर भी यह फैसला पहले ही ले लिया जाता तो और बेहतर होता, इतने लोग मरने से बच जाते।'

दरअसल, राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को हरियाणा में कहा था कि, 'मैं जब किसानों के मामले में प्रधानमंत्री मोदी से मिला तो मेरी पांच मिनट में ही उनसे लड़ाई हो गई। वो बहुत घमंड में थे। जब मैंने उनसे कहा की हमारे 500 लोग मर गए, तुम तो कुत्ता मरने पर चिट्ठी लिखते हो। उन्होंने कहा, मेरे लिए मरे हैं क्या? मैंने कहा आपके लिए ही तो मरे थे, क्योंकि आप राजा जो बने हुए हो इनके बदौलत, इसको लेकर हम दोनों का झगड़ा हो गया।'

यह भी पढ़ें: 5 हज़ार पन्ने की चार्जशीट का सच देश वीडियो के रूप में पहले ही देख चुका है: राहुल गांधी

मलिक ने इस दौरान कहा कि, 'पीएम ने मुझसे कहा कि तुम जाकर अमित शाह से मिल लो। इसके बाद मैं अमित शाह से मिला तो उन्होंने मुझसे कहा कि सत्यपाल इसकी अक्ल मार रखी है लोगों ने। तुम मिलते रहो ये किसी न किसी दिन समझेगा।' मलिक का यह बयान सामने आने के बाद प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के रिश्तों में कड़वाहट के कयास लग रहे हैं। ऐसे में अब मलिक को सामने आकर सफाई देना पड़ा।