मुख्यमंत्री गहलोत का आरोप, राजस्थान को नहीं मिली पर्याप्त वैक्सीन, गलत आंकड़े दे रही केंद्र सरकार
गहलोत सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा भी कह चुके हैं मोदी सरकार राजस्थान को पर्याप्त मात्रा में टीके मुहैया नहीं करा रही है, जिस वजह से राज्य में टीकाकरण के अभियान पर बुरा असर पड़ रहा है

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार पर राजस्थान को भेजी जा रही कोरोना वैक्सीन के गलत आंकड़े जारी करने का गंभीर आरोप लगाया है। गहलोत का आरोप है कि केंद्र सरकार की तरफ से पर्याप्त वैक्सीन नहीं भेजे जाने की वजह से राज्य के प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण के कार्यक्रम को रोकना पड़ रहा है। जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय बढ़ा-चढ़ाकर गलत आंकड़े पेश कर रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से कहा है कि वे स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा गलत जानकारियां दिए जाने पर रोक लगाएं।
दरअसल मंगलवार को विधानसभा के बाहर गहलोत सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने केंद्र सरकार और विशेषकर स्वस्थ्य मंत्रालय पर यह आरोप लगाया था कि सरकार राजस्थान के प्रति भेदभावपूर्ण भरा रवैया अपना रही है। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने रघु शर्मा के दावे को खारिज करने के लिए अपना एक आंकड़ा जारी किया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने आंकड़े में यह दावा किया है कि राजस्थान को अब तक 37.61 लाख वैक्सीन दी गई हैं, जबकि सोमवार तक राज्य में 24.28 लाख वैक्सीन ही लगाई गई थी।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन भेजेगा भारत
अशोक गहलोत ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि, 'केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि राजस्थान को 37.61 लाख कोविड वैक्सीन मिली एवं कल तक 24.28 लाख वैक्सीन ही लगाई गई हैं। यह डाटा पूरी तरह गलत है। 8 मार्च तक राजस्थान को 31,45,340 वैक्सीन प्राप्त हुईं। इनमें से 2,15,180 वैक्सीन सेना को उपलब्ध करवाई गईं हैं।' गहलोत ने कहा, 'नियमानुसार अन्य लोगों को लगाने के लिए 29,30,160 वैक्सीन उपलब्ध हुईं। 8 मार्च तक 23,26,975 वैक्सीन प्रदेश में लगाई जा चुकी हैं। 1,62,888 वैक्सीन खराब हुईं जो केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित 10 प्रतिशत की सीमा से कम है। इस प्रकार प्रदेश में 8 मार्च को 4,40,297 वैक्सीन ही उपलब्ध थीं।'
अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य मंत्रालय के दावों को गलत ठहराते हुए कहा कि, 'राज्य में प्रतिदिन दो लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। ऐसे में 8 मार्च को सिर्फ दो दिन का वैक्सीनेशन करने के लिए ही वैक्सीन उपलब्ध थीं। इसलिए राज्य सरकार ने केन्द्र से अतिरिक्त वैक्सीन भेजने की मांग की। जिसके बाद प्रदेश को 9 मार्च को 85 हजार वैक्सीन प्राप्त हुई हैं।'
गहलोत ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राजस्थान के संबंध में जारी किए गए आंकड़े पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा, "मैं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से अपील करूंगा कि वे अपने अधिकारियों को जल्दी ही वैक्सीन उपलब्ध करवाने और राजस्थान के बारे में गलत जानकारी ना देने के लिए निर्देश दें।"