Rajasthan : BJP की इंतजार करो और देखो की नीति
Congress : राजस्थान कांग्रेस प्रमुख अविनाश पांडे का दावा सरकार को 109 विधायकों का समर्थन

राजस्थान में जारी राजनीतिक उठापठक को लेकर मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी “इंतजार करो और देखो” की मुद्रा में है। बताया जा रहा है कि अगली कार्रवाई की योजना पर निर्णय लेने से पहले बीजेपी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच शक्ति प्रदर्शन के परिणाम का इंतजार करेगी। गहलोत ने कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई है जिसमें इस बात के स्पष्ट संकेत मिलने की उम्मीद है कि गहलोत और पायलट को कितने विधायकों का समर्थन प्राप्त है।
इधर राजस्थान कांग्रेस प्रमुख अविनाश पांडे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया है कि सरकार को समर्थन में 109 विधायकों के हस्ताक्षर प्राप्त हुए हैं, वहीं कुछ और विधायकों ने अपनी प्रतिबद्धता जताई है। अविनाश पांडे ने विधायक दल की बैठक के लिए व्हिप जारी करने की भी बात कही है और कहा है कि किसी भी विधायक के सूचना दिए बगैर बैठक में ना आने पर उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
109 MLAs have signed a letter expressing their trust&support to govt led by CM Ashok Gehlot&leadership of Sonia Gandhi ji&Rahul Gandhi ji.Few more MLAs had telephonic conversation with CM&they'll also sign letter of support till morning:#Rajasthan Congress in-charge Avinash Pande pic.twitter.com/pdMVxfrEsM
— ANI (@ANI) July 12, 2020
माना जा रहा है कि राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष पायलट बीजेपी के कुछ नेताओं के संपर्क में हैं लेकिन न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बीजेपी सूत्रों ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार किया है कि उसकी पायलट से कोई बात हुई है या नहीं। सूत्रों के हवाले से ही पायलट के पास 30 से कुछ अधिक विधायकों के समर्थन का दावा किया जा रहा है।
पायलट अभी दिल्ली में हैं और उन्होंने खुले तौर पर पार्टी के खिलाफ असंतोष प्रकट किया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बीजेपी के एक नेता ने कहा कि ऐसा लगता है कि पायलट ने अपना मन बना लिया है और वह गहलोत के नेतृत्व के साथ जाने को तैयार नहीं हैं। वहीं कई रिपोर्ट्स ऐसी हैं जिनमें दावा किया गया है कि पायलट बीजेपी में शामिल नहीं होंगे।