लोकसभा सांसदों के लिए बीजेपी ने जारी किया व्हिप, सरकार के समर्थन में सभी सांसदों की उपस्थिति अनिवार्य
कुछ बेहद महत्वूर्ण विधायी कार्यों का हवाला देकर बीजेपी ने लोकसभा में अपने सभी सदस्यों को मौजूद रहने के लिए ह्विप जारी किया है

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने अपने लोकसभा सांसदों को कल यानी शनिवार को संसद में मौजूद रहने के लिए कहा है। बीजेपी ने इसके लिए व्हिप भी जारी कर दिया है। बीजेपी ने अपने सांसदों को यह फरमान सुनाया है कि सभी सांसद कल सरकार के पक्ष में अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए संसद के निचले सदन में उपस्थित रहें।
The three-line whip issued by BJP to its MPs in the House state that some very important legislative business will be taken up for discussion and passing in Lok Sabha, tomorrow.
— ANI (@ANI) February 12, 2021
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीजेपी ने लोकसभा के अपने सदस्यों को कल सुबह दस बजे से सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है। बीजेपी ने व्हिप जारी कर अपने सांसदों को सूचित किया है कि कल सदन में चर्चा और बिल पास कराने के लिए कुछ बेहद महत्वपूर्ण विधायी कार्य किए जाएंगे।
इससे पहले बीजेपी ने प्रधानमंत्री के राज्यसभा में भाषण से पहले भी सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया था।