शहीद किसानों की लिस्ट हम दे देते हैं, सरकार उन्हें मुआवज़ा दे: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला, बोले- आपके पास सिर्फ उद्योगपतियों का नंबर होता है, शहीद किसानों का नाम और नंबर हमसे लें और उन्हें मुआवजा दें

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों के मसले पर केंद्र सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई है। राहुल गांधी ने आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा है की यदि मोदी सरकार के पास उनके डिटेल्स नहीं है तो हमसे लें। उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनके पास सिर्फ उद्योगपतियों के नंबर होते हैं।
कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, 'कुछ दिन पहले संसद में एक सवाल पूछा गया था कि सरकार 700 से ज्यादा शहीद किसानों को मुआवजा देगी या नहीं? इसका जवाब मिला था कि हिन्दुस्तान की सरकार के पास शहीद किसानों का कोई आंकड़ा नहीं है। शहीद किसानों की लिस्ट हम दे देते हैं, सरकार उन्हें मुआवज़ा दे।'
My interaction with members of the Press about the farmers’ crisis. https://t.co/9kfvhCNxER
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 3, 2021
राहुल गांधी ने आगे कहा कि, 'पंजाब की सरकार के पास 403 नाम हैं, उनको हमने 5 लाख तक का मुआवजा दिया है और 152 लोगों को हमने नौकरी दी है और बाकी लोगों को भी हम नौकरी देने वाले हैं। आप हमारे किसानों को थोडा सा भी मुआवजा नहीं देना चाहते हो जब किसान शहीद हुए तो संसद में आपने 2 मिनट का भी मौन नहीं रखा। मैं यही कहना चाहता हूँ कि ये गलत है सरकार के पास रिकॉर्ड है।'
यह भी पढ़ें: योगी राज का चहुंमुखी विकास, उद्घाटन के लिए नारियल पटका तो टूट गई सवा करोड़ की सड़क
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सरकार के पास न तो कोरोना में कितने लोग मरे इसके रिकॉर्ड हैं और न ही न ही आंदोलन कितने किसानों की मृत्यु हुई इसका भी सरकार के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है। सरकार में बैठे हुए लोगों की नजर में इंसानों की जिंदगी का कोई मोल है। अगर सरकार को लोगों से सरोकार होता तो हालात इतने खराब नहीं होते। सरकार सत्ता के नशे में पूरी तरह से चूर है।'
मोदी जी के पास सिर्फ़ अपने उद्योगपति मित्रों के नंबर हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 3, 2021
हमारे पास शहीद किसानों के नाम व नंबर हैं।
अगर सच में माफ़ी माँगनी है तो इन परिवारों को फ़ोन करो, उनका दुख सुनो व मुआवज़ा दो।
पंजाब की कांग्रेस सरकार ने बिना गलती, इंसानियत के नाते ऐसा किया। #Farmers #HumanityFirst pic.twitter.com/NwPU26E794
राहुल गांधी ने आगे कहा कि खुद पीएम ने जब माफी मांग ली है तो फिर यह एक तरह से गलती मांगने जैसा है और उस गलती के लिए सरकार को मुआवजा देना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने यदि माफी मांगी है तो फिर उन्होंने किससे माफी मांगी है। एक तरफ वह कहते हैं कि हम माफी मांगते हैं और दूसरी तरफ कहते हैं कि हमें नहीं पता है कि किसकी मौत हुई है। पीएम मोदी की माफी तब तक अधूरी है, जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं। पीएम मोदी को सदन में बताना चाहिए कि वह प्रायश्चित कैसे करेंगे?'
यह भी पढ़ें: कंगना की गाड़ी का किसानों ने किया घेराव, किसानों के खिलाफ कंगना की अभद्र टिप्पणियों से हैं नाराज़
राहुल गांधी के मुताबिक 'जब सरकार के पूंजीपति दोस्तों की बात होती है तो फिर उनके पास पैसे की कोई कमी नहीं होती। लेकिन जब गरीब या किसान की मदद करने की बात आती है तो फिर पैसों की कमी की बात की जाती है।' बता दें की संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष ने जब किसानों के लिए मुआवजे की मांग की तो केंद्र सरकार ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि हमारे पास मृतक किसानों की कोई सूची ही नहीं है।