जनता की एकता से ख़त्म होती है तानाशाही, सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने याद किया उनका संदेश
कांग्रेस ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए उन विचारों को याद किया है, जो आज भी बेहद प्रासंगिक हैं

नई दिल्ली। आज भारत के प्रथम गृह मंत्रीलौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि है। लिहाज़ा भारत की आज़ादी और उसके एकीकरण में अहम भूमिका निभाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल को कांग्रेस याद कर रही है। किसान आंदोलन के इस दौर में कांग्रेस ने अपने नेता की बातों को खास तौर पर याद किया है, जिसमें उन्होंने देश की आम जनता और खासकर किसानों को सत्ता के तानाशाही रवैए के खिलाफ खड़े होने का संदेश दिया है।
जनता की एकता तानाशाही शासन को सहन नहीं होती। वो दमन पर उतारू हो जाता है।
— Congress (@INCIndia) December 15, 2020
लेकिन अंततः उसे झुकना पड़ता है। pic.twitter.com/6hu8nTdsDP
जनता की एकता से होता है तानाशाही का पतन
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए उनके एक कथन को साझा किया है। जिसमें सरदार पटेल कहते हैं, 'जब जनता एक हो जाती है, तब उसके सामने क्रूर से क्रूर शासन नहीं टिक सकता।' कांग्रेस ने ट्विटर पर सरदार पटेल के इस कथन का ज़िक्र करते हुए लिखा है, 'जनता की एकता तानाशाही शासन को सहन नहीं होती। वो दमन पर उतारू हो जाता है।लेकिन अंततः उसे झुकना पड़ता है।'
सरदार पटेल ने अपना सम्पूर्ण जीवन देश को एक रखने में लगा दिया।
— Congress (@INCIndia) December 15, 2020
भाईचारे का मंत्र उनके विचारों का महत्वपूर्ण स्तम्भ रहा।
लौह पुरुष के विचार आज भी हमारे देश के राजनीतिक-सामाजिक-सांस्कृतिक ताने-बाने को सही दिशा दिखाते हैं।
एकता के प्रतीक सरदार पटेल को सादर नमन। pic.twitter.com/5PgmSjOU7N
गांधी जी के दिखाए रास्ते पर चलने से सारी दुनिया में हमारा नाम ऊँचा होगा
कांग्रेस ने सरदार पटेल का एक भाषण भी साझा किया है। जिसमें सरदार पटेल कहते हैं, 'भारत अब एक बहुत बड़ा मुल्क है। और जो काम हमें करना है अगर हम वो करें तो सारी दुनिया में हिन्दुस्तान जो अपना योग्य स्थान है, वो ले सकता है। और मुझे विश्वास है कि इस रास्ते पर, जो रास्ता हमें गांधी जी ने दिखाया है, अगर उस रास्ते पर हम चलेंगे तो सारी दुनिया में हमारा नाम ऊँचा होगा। हमारा कर्तव्य है कि हम सबको यह निश्चय कर लेना चाहिए कि हमें भाई भाई की तरह रहना है।
सरदार पटेल के इस भाषण को साझा करते हुए कांग्रेस ने लिखा है, 'सरदार पटेल ने अपना सम्पूर्ण जीवन देश को एक रखने में लगा दिया। भाईचारे का मंत्र उनके विचारों का महत्वपूर्ण स्तम्भ रहा।लौह पुरुष के विचार आज भी हमारे देश के राजनीतिक-सामाजिक-सांस्कृतिक ताने-बाने को सही दिशा दिखाते हैं।एकता के प्रतीक सरदार पटेल को सादर नमन।
“एक किसान को किसी भी चीज से डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि वह मिट्टी का एक बेटा है जिसने कठोर चट्टानों, जंगली जानवरों, भारी बारिश, ठंड, चिलचिलाती गर्मी और इतनी सारी बाधाओं के खिलाफ काम किया है...”
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 15, 2020
लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि pic.twitter.com/4iJ6UWdD0R
किसान को किसी भी चीज़ से डरने की ज़रूरत नहीं है
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए उनके एक कथन को याद किया है, जिसमें लौह पुरुष कहते हैं, 'एक किसान को किसी भी चीज से डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि वह मिट्टी का एक बेटा है जिसने कठोर चट्टानों, जंगली जानवरों, भारी बारिश, ठंड, चिलचिलाती गर्मी और इतनी सारी बाधाओं के खिलाफ काम किया है।'
“एक किसान को किसी भी चीज से डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि वह मिट्टी का एक बेटा है जिसने कठोर चट्टानों, जंगली जानवरों, भारी बारिश, ठंड, चिलचिलाती गर्मी और इतनी सारी बाधाओं के खिलाफ काम किया है...”
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 15, 2020
लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि pic.twitter.com/4iJ6UWdD0R