कोरोना की जकड़ में दुनिया

दुनिया में 30 लाख और भारत में 30 हजार पहुंची संक्रमितों की संख्‍या

Publish: Apr 28, 2020, 10:52 PM IST

कोरोना वायरस के मामले देश में बढ़कर 30 हजार के पास पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अभी तक 29,435 पॉजिटिव केस भारत में सामने आ चुके हैं। इसके अलावा 934 लोगों की मौत हो चुकी है।

अलग-अलग आंकड़ों के अनुसार मप्र में संक्रमित मरीजों की संख्या 2342 हो चुकी है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 अप्रैल को जारी बुलेटिन में अभी ये सख्या 2165 ही है। सोमवार को प्रदेश में सात लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। इंदौर और उज्जैन में 3-3 की मौत हुई है। भोपाल में अशोकनगर की एक संक्रमित महिला की मौत हुई है। प्रदेश में सोमवार को ही 206 नए सक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें इंदौर में 165, भोपाल में 21, उज्जैन में 13, शहडोल में 2, जबलपुर में 2 और इटारसी, रायसेन और देवास में 1-1 संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भोपाल में जो मरीज मिले हैं उनमें एक डॉक्टर और एक पुलिसकर्मी की बेटी शामिल है।

दुनिया में कोरोनो वायरस के संक्रमित मामलों की संख्या तीस लाख के पार पहुंच गई है। इसमें से 8,78,813 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, कोरोना वायरस से दुनिया में मरने वालों की संख्या दो लाख आठ हजार से ज्यादा हो गई है। इसमें से दो तिहाई यूरोप से हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा मौत की बात करें तो अमेरिका में 55 हजार से ज्यादा लोग अब तक मर चुके हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। एक दिन में एक बार फिर से 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,303 पहुंच गई है।