Coronavirus India: देश में 13 दिन में 10 लाख बढ़े कोरोना मरीज़
Covid-19 Updates: सिर्फ एक दिन में कुल 86,432 आए पॉडिटिव केसेज, कुल संक्रमितों की संख्या 40 लाख के पार, 31 लाख से ज्यादा मरीज हुए रिकवर

नई दिल्ली। भारत में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है। देश भर में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 40 लाख के पार चला गया है। बीते 24 घण्टों में, एक दिन में अब तक के सबसे ज़्यादा मामले सामने आए हैं। भारत में पिछले 24 घण्टों में कोरोना के 86,432 नए मामले सामने आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1 हजार 89 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना से हुए मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 69 हजार 561 तक पहुंच गया है।
India's #COVID19 tally crosses 40 lakh with single-day spike of 86,432 new cases & 1,089 deaths reported in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) September 5, 2020
The total case tally stands at 40,23,179 including 8,46,395 active cases, 31,07,223 cured/discharged/migrated & 69,561 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/IkmNVuhaRm
कुल संक्रमित मामलों की बात करें तो शुक्रवार को 86 हजार 432 नए मामले आने के बाद यह आंकड़ा अब 4,023,179 है। राहत की बात यह है कि इनमें से 31 लाख 7 हज़ार 223 मरीजों ने इस महामारी से जंग जीत ली है। देशभर में फिलहाल 8 लाख 46 हज़ार से ज़्यादा एक्टिव केस हैं।भारत में कोरोना रिकवरी रेट की बात करें तो इसमें मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फिलहाल यह 77.23 प्रतिशत है।