Cyclone Nivar: कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान निवार, लेकिन खतरा अभी टला नहीं, बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

चक्रवाती तूफान निवार कमजोर होकर अति गंभीर श्रेणी से गंभीर श्रेणी में आ गया है, मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल यह तूफान उत्तर-पश्चिमी इलाके की ओर बढ़ रहा है

Updated: Nov 26, 2020, 05:42 PM IST

Photo Courtesy: News18
Photo Courtesy: News18

चेन्नई। चक्रवाती तूफान निवार कमजोर होकर अति गंभीर श्रेणी से गंभीर श्रेणी में आ गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 26 नवंबर को तड़के 2:30 बजे तट से टकराने के साथ इसकी 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार घटकर 100-110 किलोमीटर प्रति घंटे हो गई। फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। वर्तमान में यह तूफान उत्तर-उत्तर-पश्चिमी इलाके में आगे बढ़ रहा है।

गुरुवार तड़के मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान निवार कमजोर हो गया है और अब यह 'बहुत भीषण चक्रवाती तूफान' से 'भीषण चक्रवाती तूफान' में तब्दील हो गया है। निवार ने पुडुचेरी के नजदीक तट को पार कर लिया है। इससे पहले बुधवार को तमिलनाडु के महाबलिपुरम में चक्रवात निवार की लैंडफॉल प्रक्रिया के दौरान तेज हवाएं देखने को मिलीं। इसके अलावा, पुडुचेरी में भी तेज़ हवाएं और भारी वर्षा हुई।

मौसम विभाग ने ट्वीट कर बताया, 'तूफान 25 नवंबर की रात 11:30 बजे से 26 नवंबर की रात 2:30 बजे के बीच पुडुचेरी के पास तट को पार किया। रात 2.30 बजे तक इस चक्रवात निवार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से 110 किलोमीटर प्रति घंटा रही। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले छह घंटों में यह और कमजोर हो जाएगा। तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। 

तूफान को लेकर तमिलनाडु के 13 जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। तटीय इलाकों में बिना किसी कारण लोगों से घर से बाहर निकलने से मना किया गया है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), तटरक्षक बल, दमकल विभाग सहित विभिन्न राज्य और केंद्रीय एजेंसियों के कर्मचारियों की तैनाती किसी भी स्थिति से निपटने के लिए की गई है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में चक्रवाती तूफान निवार के मद्देनजर एनडीआरएफ के करीब 1,200 बचावकर्मियों को तैनात किया गया है और 800 अन्य को तैयार रखा गया है। 

अधिकारियों के अनुसार, पूरे तमिलनाडु में तकरीबन एक लाख से अधिक लोगों को निकाला गया है और 1,000 से अधिक लोगों को पुडुचेरी में सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। भारतीय नौसेना ने बुधवार को जहाज, विमान, हेलीकॉप्टर, डाइविंग और आपदा राहत टीमों को स्टैंडबाय पर रखा था। आपदा राहत वस्तुओं के साथ एक भारतीय तटरक्षक पोत को चेन्नई तट पर भी तैनात किया गया है।