तेलंगाना सरकार में विभागों का बंटवारा, सीएम रेवंत रेड्डी को सामान्य प्रशासन और लॉ एंड ऑर्डर का जिम्मा

तेलंगाना में शनिवार को विभागों का आवंटन किया गया। डिप्टी सीएम भट्टी विक्रमार्क मल्लू को वित्त, प्लानिंग और ऊर्जा विभाग दिया गया है। वहीं, दामोदर राजा नरसिम्हा को स्वास्थ्य, चिकित्सा और परिवार कल्याण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री बनाया गया है।

Updated: Dec 09, 2023, 06:09 PM IST

हैदराबाद। तेलंगाना में शनिवार को विभागों का बंटवारा किया गया। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के पास पास नगरपालिका प्रशासन और शहरी विकास, सामान्य प्रशासन, कानून और व्यवस्था और अन्य सभी अनावंटित विभाग रहेंगे। वहीं, डिप्टी सीएम भट्टी विक्रमार्क मल्लू को फाइनेंस, प्लानिंग और ऊर्जा विभाग दिया गया है। 

इन्हें मिला ये विभाग

* सी. दामोदर राजनरसिम्हा: स्वास्थ्य, चिकित्सा और परिवार कल्याण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी
* नलमाडा उत्तम कुमार रेड्डी: सिंचाई एवं सीएडी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति
* कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी: सड़कें और इमारतें, सिनेमेटोग्राफी
* डुडिल्ला श्रीधर बाबू: आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार उद्योग और वाणिज्य विधायी मामले
* पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी: राजस्व और आवास, सूचना एवं जनसंपर्क
* पोन्नम प्रभाकर: परिवहन और बीसी कल्याण
* डी अनसूया सीताक्का: पंचायत राज और ग्रामीण विकास, महिला और बाल कल्याण
* कोंडा सुरेखा: पर्यावरण और वन, बंदोबस्ती
* जुपल्ली कृष्णा राव: उत्पाद शुल्क, पर्यटन एवं संस्कृति और पुरातत्व
* तुम्मला नागेश्वर राव: कृषि, विपणन, को ऑपरेटिव, हथकरघा और टेक्सटाइल 

बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में लोगों को दी गई छह में से दो गारंटियों को लागू करने की शुरुआत की है। सीएम ने राज्य के मालिकाना हक वाली टीएसआरटीसी बसों में महिलाओं और ट्रांसजेंडर के लिए मुफ्त यात्रा लागू कर दिया है। साथ ही राजीव आरोग्यश्री योजना के तहत कवरेज को मौजूदा 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की योजना भी शुरू कर दिया है।