चुनाव नतीजे बिल्कुल उलट रहने वाला है, इंतजार कीजिए, एग्जिट पोल पर बोलीं सोनिया गांधी

सोनिया गांधी ने कहा कि हमें अभी इंतजार करना होगा। हमें पूरी उम्मीद है कि नतीजे एग्जिट पोल के बिल्कुल उलट रहने वाला है।

Updated: Jun 03, 2024, 12:56 PM IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न होने के बाद अब सभी दल आंकलन करने में जुटे हुए हैं। वहीं, एग्जिट पोल्स को लेकर भी माहौल गर्म है। अधिकांश एग्जिट पोल्स में भाजपा की बंपर जीत का अनुमान जताया गया है। एग्जिट पोल्स को लेकर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

सोनिया गांधी ने सोमवार सुबह मीडिया से कहा कि हमें अभी इंतजार करना होगा। हमें पूरी उम्मीद है कि नतीजे एग्जिट पोल के बिल्कुल उलट रहने वाला है। बता दें कि सोनिया गांधी करुणानिधि की जन्म शताब्दी पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली में डीएमके ऑफिस पहुंची थीं। यहीं पर उनसे एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत दिए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपना जवाब दिया। 

इससे पहले राहुल गांधी ने भी एग्जिट पोल के सवाल पर जवाब दिया था, जिसकी चर्चा हो रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जब एग्जिट पोल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'यह एग्जिट पोल नहीं है। यह मोदी मीडिया पोल है। यह उनका फैंटेसी पोल है।' जब उनसे इंडिया गठबंधन की सीटों की संख्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'क्या आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 सुना है? 295।'