जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर से तीन फेज में होंगे चुनाव, हरियाणा में 1 अक्टूबर को होगी वोटिंग, 4 अक्टूबर को नतीजे
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि जम्मू कश्मीर में तीन फेज में मतदान होंगे। यहां 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होंगे।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीखों की आज घोषणा हो गई है। जम्मू कश्मीर में तीन फेज में मतदान होंगें। पहले चरण की वोटिंग 18 सितंबर को, दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को और तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा। हरियाणा में वोटिंग भी 1 अक्टूबर को होगी। दोनों राज्यों में नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर की अवाम तस्वीर बदलना चाहती है। चुनाव के लिए हर किसी में उत्सुकता है। टीम ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा का दौरा भी किया था। हम मौसम ठीक होने के इंतजार में थे। अमरनाथ यात्रा खत्म होने का इंतजार था। जम्मू कश्मीर में इस समय 87.09 लाख मतदाता हैं। यहां 20 लाख से ज्यादा युवा हैं। 20 अगस्त को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी।
राजीव कुमार ने बताया कि हरियाणा में 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं। 90 में से 73 सीटें सामान्य हैं। हरियाणा में 27 अगस्त को वोटर लिस्ट जारी होगी। एक अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर वोटिंग होगी और चार अक्टूबर को नतीजे आएंगे। हरियाणा में 20 हजार 629 पोलिंग स्टेशन हैं।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सभी उम्मीदवारों को उनके राजनीतिक दलों की मांग के अनुसार आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर के चुनाव को लेकर एक शायरी भी सुनाई।
उन्होंने कहा, 'लंबी कतारों में छिपी हैं बदलते सूरतेहाल यानी जम्हूरियत की कहानी, रोशन उम्मीदें खुद करेंगी गोया अपनी तकदीरें बयानी। जम्हूरियत के जश्न में आपकी शिरकत, दुनिया देखेगी नापाक इरादों के शिकस्त की कहानी।'
बता दें कि केंद्र सरकार ने साल 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त कर के जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था। मई, 2022 के परिसीमन के बाद अब जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सीटों की संख्या 90 हो गई है। जम्मू में 43 और कश्मीर में 47 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। 2014 में 87 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसमें जम्मू की 37 और कश्मीर घाटी की 46 सीटों के अलावा 6 सीटें लद्दाख की थीं।