Fifth Phase Poll: 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग, खड़गे बोले- लोकतंत्र बचाने के लिए वोट करें

छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीट पर आज वोटिंग हो रही है। महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर वोट डाले जा रहे हैं।

Updated: May 20, 2024, 08:47 AM IST

नई दिल्ली। देश के छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीट पर आज वोटिंग हो रही है। महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान प्रातः 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त होगा।

वोटिंग के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए वोट करें। खड़गे ने ट्वीट किया, 'मेरे प्रिय देशवासियों, लोकतंत्र और संविधान को सुरक्षित रखना है तो मतदान ज़रूर करना है। EVM पर बटन दबाने से पहले याद करें कि हमें — प्रेम और भाईचारे के लिए वोट डालना है, नफ़रत के लिए नहीं, बेरोज़गारी व महँगाई के ख़िलाफ़ वोट डालना है, चंद पूँजीपतियों को और अमीर बनाने के लिए नहीं, अपने मौलिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए वोट डालना है, अधिकारों को छीनने वालों के लिए नहीं, न्याय के लिए वोट डालना है, अन्याय व अत्याचार के लिए नहीं, लोकतंत्र के लिए वोट डालना है, तानाशाही के लिए नहीं।' 

खड़गे ने आगे लिखा, '49 लोकसभा सीटों पर आज जो 8 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मतदाता अपना वोट का अधिकार उपयोग करेंगे वो — युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय के एजेंडे पर वोट करेंगे। आपके हाथ से जब EVM का बटन दबेगा, तानाशाही की डोलती कुर्सी को एक और धक्का लगेगा और लोकतंत्र को शक्ति मिलेगी। पहली बार वोट करने वाले मेरे युवा साथियों का बहुत-बहुत स्वागत है। इसमें उनकी ऐतिहासिक ज़िम्मेवारी है। चार चरण के रुझान यही कहते हैं कि हुकुमशाह की विदाई पक्की है। आज विदाई की ओर पाँचवा कदम है। 4 जून से एक नई शुरुआत, क्योंकि हाथ बदलेगा हालात।'

वहीं, पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।'

बता दें कि इस चरण में दो ‘हाई प्रोफाइल' सीट रायबरेली और अमेठी में भी मतदान हो रहा है। रायबरेली से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ कांग्रेस से के एल शर्मा मैदान में हैं। इस फेज में राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल समेत 9 केंद्रीय मंत्री मैदान में हैं।