Safdarjung Hospital: सफदरजंग अस्पताल में लगी आग
Safdarjung Hospital Fire: सफदरजंग अस्पताल के कचरा प्लांट में लगी आग, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

नई दिल्ली। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बुधवार को भीषण आग लग गई। हालांकि आग अस्पताल की बिल्डिंग में नहीं पहुंच पाई। आग अस्पताल के कचरा प्लांट में लगी थी। आग की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं।
सफदरजंग अस्पताल के कचरा प्लांट में भीषण आग लगने के बाद से चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया। फायर ब्रिगेड को जब सूचना दी गई तब दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। इसके बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि अब तक दमकल की गाड़ियां आग को ठंडा करने में जुटी हुई हैं।