मुझे कुत्ता बना दिया, कांग्रेस छोड़कर सपा में गए इमरान मसूद का छलका दर्द, मुस्लिमों को दिया संदेश

चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ सपा में चले गए थे इमरान मसूद, अखिलेश यादव ने नहीं दिया टिकट, बोले- मुझे पैर पकड़ने पड़े, कुत्ता बना दिया, मुस्लिमों एक हो जाओ

Updated: Jan 19, 2022, 10:23 AM IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले बड़ी संख्या में नेताओं ने समाजवादी पार्टी जॉइन किया है। हालांकि, सपा में जाने के बाद भी वे संतुष्ट नहीं हैं। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर सपा में गए इमरान मसूद का टिकट न मिलने के कारण गुस्सा सामने आया है। मसूद ने कहा कि मुझे पैर पकड़ने पड़े। कुत्ता बना दिया था।

दरअसल, सोशल मीडिया पर इमरान मसूद का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। इसमें वे कह रहे हैं कि, 'मुसलमानों एक हो जाओ, तुम्हारी वजह से मुझे पैर पकड़ने पड़े, मुझे कुत्ता बना दिया, तुम एक हो जाओ तो वह मेरे पैर पकड़कर खुद टिकट देंगे।'

बताया जा रहा है कि यह वीडियो अंबाला रोड के मेघ छप्पर स्थित इमरान मसूद के निवास के बाहर का है। इसमें वे अपने समर्थकों के साथ खड़े हुए हैं। इमरान मसूद से समर्थक टिकट को लेकर चर्चा कर रहे थे, तभी इमरान का गुस्सा उनकी जुबान पर आ गया।

बता दें कि इसी महीने 11 जनवरी को कद्दावर अल्पसंख्यक नेता इमरान मसूद कांग्रेस छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। बताया जाता है कि कांग्रेस छोड़ने से पहले हाईकमान ने उनसे खूब वादा किया था। लेकिन जैसे ही वे सपा में आ गए तो उन्हें तरजीह देना बंद कर दिया।

इतना ही नहीं टिकट के लिए उन्होंने नेताओं के पैर भी पकड़े लेकिन लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने कहा कि, 'हमने कुछ गलत नहीं कहा है। मैं अपने समर्थकों से तमाम बातें करता हूं, यह भी वैसी ही एक बात है, इसमें हमने जो कहा है सही कहा है।'