MP-UP की सीमा पर मजदूरों का तांता

मध्यप्रदेश के रीवा जिले की सीमा उत्तर प्रदेश से लगी है। यहां के चाकघाट इलाके में सैकड़ों प्रवासी मजदूर यूपी स्थित अपने गांव जाना चाहते हैं। लेकिन उन्हे यूपी पुलिस बार्डर पार नहीं करने दे रही है। जिसकी वजह से इस भीषण गर्मी मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Publish: May 08, 2020, 10:42 PM IST

  • चाकघाट इलाके में जमा हुए सैकड़ों मजदूर 
  • यूपी पुलिस ने मजदूरों को सीमा पार करने से रोका
     

मध्यप्रदेश के रीवा जिले की सीमा उत्तर प्रदेश से लगी है। यहां के चाकघाट इलाके में सैकड़ों प्रवासी मजदूर यूपी स्थित अपने गांव जाना चाहते हैं। लेकिन उन्हे यूपी पुलिस बार्डर पार नहीं करने दे रही है। जिसकी वजह से इस भीषण गर्मी मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्रमिक ट्रेनों के जरिए ये मजदूर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से रीवा होते हुए चाकघाट तक पहुंचे हैं। वहां शंकरगढ़ पुलिस तैनात है। शंकरगढ़ उत्तर प्रदेश में आता है , इतना लंबा सफर आसानी से पार हो गया लेकिन चंद किलोमीटर का रास्ता पार कर इन मजदूरों  उनके गांव नारी-बारी नहीं जाने दिया जा रहा है मजदूरों ने शासन से मदद की गुहार की है