Loksabha Elections 2024: आपके एक वोट से आपके पूरे परिवार की तकदीर बदल जाएगी: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, आज चौथे चरण का मतदान है। पहले तीन चरणों में ही यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि 4 जून को INDIA की सरकार बनने जा रही है।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में आज 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 96 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है।
वोटिंग के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, 'आज चौथे चरण का मतदान है! पहले तीन चरणों में ही यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि 4 जून को INDIA की सरकार बनने जा रही है। याद रखिए, आपके एक वोट से सिर्फ आपके लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा ही नहीं होगी, बल्कि पूरे परिवार की तकदीर बदल जाएगी।'
आज चौथे चरण का मतदान है!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 13, 2024
पहले तीन चरणों में ही यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि 4 जून को INDIA की सरकार बनने जा रही है।
याद रखिए, आपके एक वोट से सिर्फ आपके लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा ही नहीं होगी, बल्कि पूरे परिवार की तकदीर बदल जाएगी।
1 वोट = युवाओं के लिए 1 लाख रू साल की पहली… pic.twitter.com/7py5MWvkDY
राहुल गांधी ने आगे लिखा, '1 वोट = युवाओं के लिए 1 लाख रू साल की पहली नौकरी पक्की।
1 वोट = गरीब महिलाओं के बैंक खाते में 1 लाख रू साल।
इसलिए बड़ी संख्या में बाहर निकल कर वोट डालिए और बता दीजिए कि देश अब अपने मुद्दों पर वोट करेगा - भटकेगा नहीं!'