Bihar Violence: मुंगेर में उग्र भीड़ ने थाने में लगाई आग, चुनाव आयोग ने डीएम-एसपी को हटाया
बिहार के मुंगेर में मंगलवार को विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, एसपी पर गोली चलवाने का आरोप लगा था

पटना। मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान मंगलवार को हुई हिंसा के बाद आज भीड़ ने फिर जमकर बवाल किया। उग्र भीड़ ने शहर भर में हंगामा करते हुए पुलिस के वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसके साथ ही भीड़ ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर भी पथराव किया है। स्थानीय एसडीओ और डीएसपी के दफ्तर और आवास पर पथराव की खबरें भी आ रही हैं।
मुंगेर जिले की बिगड़ती हालत के मद्देनज़र चुनाव आयोग के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को हटा दिया है। आयोग ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं और 7 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है। मंगलवार से ही स्थानीय लोगों इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
Election Commission of India (ECI) orders immediate removal of SP & DM of Munger. An inquiry has been ordered into the incident by Asangba Chuba Ao, Divisional Commissioner, Magadh that has to be completed with the next seven days. New DM & SP to be posted in Munger today itself. https://t.co/hQicA6zArM
— ANI (@ANI) October 29, 2020
गौरतलब है कि मुंगेर में मंगलवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान दीनदयाल चौक के पास भीड़ और पुलिस में टकराव हो गया था। इस दौरान हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत गोली लगने से हो गई थी, जबकि 6 लोग गोली लगने से घायल हुए थे। वहीं इस दौरान कुछ पुलिसवालों को चोटें भी आई थीं। स्थानीय लोग पुलिस पर गोली चलाने का आरोप लगा रहे थे, जबकि पुलिस का आरोप था कि कुछ असामाजिक तत्वों ने गोली चलाई थी।