हिमाचल प्रदेश के 4 जिलों में लगेगा नाइट कर्फ्यू, 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल

हिमाचल प्रदेश की सरकार ने मास्क ना लगाने पर 1000 रुपये जुर्माना लगेगा, सभी तरह की रैलियों पर पाबंदी रहेगी

Updated: Nov 24, 2020, 12:06 AM IST

Photo Courtesy: Oneindia
Photo Courtesy: Oneindia

शिमला। हिमाचल प्रदेश की सरकार ने भी कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सख्ती शुरू कर दी है। राज्य सरकार की कैबिनेट में चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। इसी के साथ सूबे में अब 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रहेंगे। 15 दिसंबर तक राजनीतिक रैलियां और जनसभाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। सोमवार को शिमला में हुई जयराम मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं।

इन जिलों में लगेगा नाइट कर्फ्यू

राज्य सरकार के अनुसार, शिमला, कुल्लू, मंडी और कांगड़ा में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। राज्य सरकार ने मास्क ना लगाने को लेकर जुर्माना भी तय किया है। अगर कोई व्यक्ति मास्क लगाए बिना पाया जाता है तो उसपर 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा। सरकारी कार्यालयों में आधे स्टाफ के साथ काम किया जाएगा और सभी तरह की रैलियों पर पाबंदी रहेगी।

31 दिसंबर तक रहेंगे स्कूल बंद

राज्य सरकार ने 31 दिसंबर तक स्कूलों को बंद करने का आदेश भी दिया है। स्कूलों में शिक्षक बच्चों को 26 नवंबर से ऑनलाइन पढ़ाएंगे। ऑनलाइन क्लास सर्दियों में भी जारी रहेगी। स्कूली बच्चों को प्रमोट कर अगली क्लास में भेजा जाएगा। सभी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2021 में होगी। इसी के साथ 30 प्रतिशत सिलेबस कम करने का फैसला भी लिया गया है।

केंद्र सरकार ने राज्य में भेजी टीम

रविवार को केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के प्रबंधन के लिए तीन सदस्यों वाली उच्चस्तरीय टीम भेजी है। ये टीम उन जिलों का दौरा करेगी, जहां कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसी के साथ यह टीम संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण उपायों को मजबूत बनाने और पॉजिटिव मामलों के प्रबंधन की दिशा में राज्य सरकार के प्रयासों में मदद भी करेगी।