21 दिन से आगे नहीं बढ़ाएंगे लॉकडाउन

 सरकार फिलहाल 21 दिनों के लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर विचार नहीं कर रही है। प्रधानमंत्री ने बीते हफ्ते मंगलवार रात 12 बजे से 14 अप्रैल तक के लॉकडाउन का एलान किया था।

Publish: Mar 31, 2020, 12:22 AM IST

Cabinet Secretary of India Rajiv Gauba
Cabinet Secretary of India Rajiv Gauba

नई दिल्‍ली।

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सोमवार को लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का दावा कर रही रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि 'मैं इस तरह की रिपोर्ट्स को पढ़कर हैरान हूं. लॉकडाउन को बढ़ाने की कोई योजना नहीं है.'

वहीं रविवार को केंद्र ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासनों से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान प्रवासी कामगारों की आवाजाही को रोकने के लिए प्रभावी तरीके से राज्य और जिलों की सीमा सील करने को कहा है और आगाह किया कि पाबंदी का उल्लंघन करने वालों को 14 दिन के लिए पृथक केंद्र भेजा जाएगा.

मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने उनसे सुनिश्चित करने को कहा कि शहरों में या राजमार्गों पर आवाजाही नहीं हो क्योंकि लॉकडाउन जारी है.

केंद्र सरकार के दोनों आला अधिकारियों ने सभी राज्यों के पुलिस और प्रशासन के प्रमुखों से प्रवासी कामगारों सहित जरूरतमंद और गरीब लोगों को खाना और आश्रय मुहैया कराने के लिए समुचित इंतजाम करने को कहा . कैबिनेट सचिव और गृह मंत्रालय के अधिकारी राज्य के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ लगातार संपर्क में हैं. कैबिनेट सचिव और गृह सचिव ने मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ शनिवार शाम के साथ रविवार सुबह भी वीडियो कॉन्फ्रेंस की . 

,