8 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए सभी राज्य के मुख्यमंत्रीयों से चर्चा

देश मे बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उच्चस्तरीय बैठक की थी। जिसमें कोरोना से जुड़े मुद्दे और टीकारण पर चर्चा हुई।

Updated: Apr 05, 2021, 12:46 PM IST

photo courtesy: Hindustan times
photo courtesy: Hindustan times

दिल्ली। देश मे कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रीयों के साथ बैठक करेंगे।बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। इस दौरान कोरोना की स्थिति और वैक्सिनेशन पर चर्चा की जाएगी। ज्ञात हो कि रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने हाईलेवल बैठक की थी।बैठक में देश मे तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना के केस को लेकर साथ ही टीकाकरण के मुद्दे पर चर्चा की गई थी। बैठक में कैबिनेट सचिव, पीएम के प्रधान सचिव स्वास्थ्य सचिव साथ ही डॉ विनोद पाल मौजूद रहे।


गौरतलब है कि देश भर मे कोरोना वायरस के आंकड़े पिछले 24 घंटे में तेज़ी से बढ़े हैं।देश मे सबसे ज्यादा 81.90 फ़ीसदी नए मामले महाराष्ट्र से आए हैं। वहीं छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश दिल्ली, पंजाब इन राज्यों में संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं।महाराष्ट्र में एक दिन में 57074 नए मामले आए हैं।इसके बाद छत्तीसगढ़ में 5250 और कर्नाटक में 4553 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं।

उल्लेखनीय है कि फिलहाल अभी देश भर में 7लाख 41 हज़ार 830 लोगों का कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो का इलाज़ चल रहा है। जो कुल मामले का 5.89 प्रतिशत है।बीते 24 घण्टे के अंदर इलाज़ करा रहे मामलों में 50हज़ार 233 की बढ़ोतरी हुई है।देश मे अब तक 1 करोड़ 16 लाख 82 हज़ार 136 कोरोना संक्रमित व्यक्ति कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। जिसमे पिछले बीते 24 घंटे में 52 हज़ार 847 मरीज़ ठीक हुए। वहीं 24 घंटे में कोरोना वायरस से 478 की जान गई है।इनमें से केवल महाराष्ट्र में 84.52प्रतिशत मामले सामने आए। पंजाब में बीते 24 घंटे में 51 लोगो की मौत हो चुकी है।