प्रधानमंत्री ने संसद में मेरा अपमान किया, उन्हें पता नहीं कि भारत में पिता का सरनेम लगाते हैं: राहुल गांधी

मैंने कुछ झूठ नहीं कहा और तथ्यों पर अपनी बात रखी। मेरे भाषण को संसद के रिकॉर्ड से हटाया गया लेकिन पीएम मोदी के शब्दों को रिकॉर्ड से नहीं हटाया गया: राहुल गांधी

Updated: Feb 13, 2023, 04:01 PM IST

वायनाड। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को केरल के वायनाड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। PM की संसद में स्पीच का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, 'उन्होंने कहा कि मेरे नाम में गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं है। यह मेरा अपमान है। भारत में पिता का सरनेम लगाते हैं। शायद मोदी ये नहीं समझते हैं।'

राहुल ने कहा कि मेरे अपमान से कुछ नहीं होगा, सच सामने आएगा। राहुल गांधी ने कहा कि, 'मैंने किसी को अपशब्द नहीं कहे है। मैंने संसद में विनम्रता से अपनी बात रखी है। मैंने कुछ झूठ नहीं कहा और तथ्यों पर अपनी बात रखी। मेरे भाषण को संसद के रिकॉर्ड से हटाया गया लेकिन पीएम मोदी के शब्दों को रिकॉर्ड से नहीं हटाया गया।' 

राहुल गांधी ने आगे कहा, 'पीएम मोदी को लगता है कि वह बहुत ताकतवर हैं। मोदी को लगता है कि सब उनसे डर जाएंगे लेकिन इस बार सच उनके साथ नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी को इस बार सच का सामना करना पड़ेगा। मेरा चेहरा देखिए और वो जब बोलते हैं उनको (पीएम मोदी) देखिए। बोलते हुए उन्होंने कितनी बार पानी पिया। पानी पीते हुए भी उनके हाथ कांप रहे थे।'

अडानी गेट कांड को लेकर राहुल गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अडाणी का नाम अपने मुंह पर नहीं लाते हैं। PM नरेंद्र मोदी राज्यसभा और लोकसभा में अपनी बात रखते हैं, लेकिन एक बार भी अडाणी का नाम उनके मुंह पर नहीं आता है। इसका मतलब है कि सरकार इस दलदल में बुरी तरह फंसी हुई है। जांच से सरकार क्यों भाग रही है?'

राहुल गांधी ने आगे कहा कि इस देश में हर किसी के लिए संसद की कार्यवाही देखना, देश में क्या हो रहा है यह जानना महत्वपूर्ण है। PM और अडाणी के बीच सांठगांठ को समझना इंपोर्टेंट है। मैंने केवल ये बताया कि अडाणी किस तरह PM के साथ विदेशों की यात्रा करते हैं और उसके तुरंत बाद इन देशों में उन्हें ठेके मिल जाते हैं। मैंने ये बताया कि किस तरह नियमों को बदला गया ताकि अडाणी को ये एयरपोर्ट मिल सकें। 

जनसभा से पहले राहुल गांधी उस आदिवासी व्यक्ति के घर गए जो हाल में कोझिकोड मेडिकल कॉलेज के पास मृत पाया गया था। विश्वनाथन (46) गत 11 फरवरी को कोझिकोड में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास फंदे से लटका मिला था, जहां उसकी पत्नी को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। राहुल गांधी रविवार रात कोझिकोड पहुंचे थे और सोमवार सुबह पार्टी नेताओं के साथ वायनाड जिले में विश्वनाथन के घर गए। राहुल गांधी ने इस परिवार के साथ कुछ समय बिताया, उनकी व्यथा और शिकायतें सुनीं और उन्हें सांत्वना दी। भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी का अपने निर्वाचन क्षेत्र का यह पहला दौरा है।