Rahul Gandhi: किसानों को मारने की हो रही है कोशिश, बना रहे हैं गुलाम, कृषि बिल पर बोले राहुल गांधी

Speak Up For Farmers: संसद से पारित विवादास्पद कृषि बिलों के खिलाफ कांग्रेस का देशभर में स्पीक अप फॉर फार्मर्स अभियान

Updated: Sep 27, 2020, 02:34 AM IST

Photo Courtsey : NDTV
Photo Courtsey : NDTV

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा हाल में पारित विवादास्पद कृषि विधेयकों के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस इस बिल के खिलाफ लगातार केंद्र सरकार का विरोध कर रही है। इसी क्रम में कांग्रेस ने शनिवार को स्पीक अप फॉर फार्मर्स अभियान चलाया। इस अभियान से जुड़कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को मारने की कोशिश कर रही है और उन्हें गुलाम बनाया जा रहा है।

राहुल गांधी ने वीडियो संदेश जारी कर कहा, 'किसान भाइयों आपके ऊपर तेजी से आक्रमण चालू है। सबसे पहले नोटबंदी, उसके बाद जीएसटी फिर कोरोना के समय आपको एक रुपया नहीं दिया गया। आपको मारने की कोशिश हो रही है, आपको गुलाम बनाया जा रहा है। अब ये तीन भयंकर कानून, आपको खत्म करने के कानून, आपके पैर में कुल्हाड़ी मारने वाला कानून। हम आपके साथ खड़े हैं और इन कानूनों को हम साथ मिलकर रोकेंगे।'

 

 

वीडियो संदेश में कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, 'सरकार से मैं कहना चाहता हूं कि आपने बहुत बड़ी गलती की है। अगर किसान सड़कों पर उतर आया तो बहुत जबरदस्त नुकसान होने वाला है। ये कानून आप एकदम वापिस लीजिए। समय जाया मत कीजिए और किसानों को एमएसपी की गारंटी दीजिए।'

और पढ़ें: Farms Bill न किसानों से बात, न राज्यों से सलाह, कृषि बिल के विरोध में पंजाब, छत्तीसगढ़, केरल सरकार जाएंगी कोर्ट

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने भी अभियान में शामिल हो कर किसानों के समर्थन में संदेश दिया है। 

बता दें कि सरकार द्वारा कृषि विधेयक 2020 राज्यसभा में पारित करने के बाद से देशभर के विभिन्न राज्यों के खिलाफ सड़कों पर हैं। विपक्षी दलों ने इस मामले पर किसानों का समर्थन किया है और कई पार्टियां भी किसानों के इस आंदोलन में शामिल हुई हैं। इसी के तहत शुक्रवार को किसानों ने भारत बंद का आयोजन किया था जिस दौरान लाखों किसानों ने सड़क पर आकर चक्का जाम किया।