Shri Ram Mandir: भूमि पूजन से पहले पुजारी कोरोना पॉजिटिव

Ayodhya: भूमि पूजन से पहले एहतियात के तौर पर अयोध्या में 200 लोगों का हुआ एंटीजन टेस्ट

Updated: Jul 31, 2020, 05:19 AM IST

दिल्ली। उत्तरप्रदेश के अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन से पहले रामलला के पुजारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा रामलला की सुरक्षा में लगे उत्तरप्रदेश पुलिस के 14 जवान भी संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित होने वाले सहायक पुजारी गोपाल दास राम जन्मभूमि के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य हैं। हालांकि आचार्य सत्येंद्र दास की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन भूमि पूजन के 5 दिन पहले पुजारी समेत 16 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है। बता दें कि राम जन्मभूमि आचार्य सत्येंद्र दास के साथ चार सहायक पुजारी रामलला की सेवा करते हैं। इन्हीं चार पुजारियों में से एक प्रदीप दास कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है।

एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आई रिपोर्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक भूमि पूजन से पहले एहतियात के तौर पर अयोध्या में 200 लोगों का एंटीजन टेस्ट कराया गया था। इसमें राम लला के सेवा में लगे पुजारी, अधिकारी, पुलिसकर्मी और कर्मचारी शामिल थे। इस दौरान सहायक पुजारी प्रदीप दास समेत 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है। अब सभी संक्रमितों का आरटी पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा।

पीएम करेंगे भूमि पूजन, दिवाली जैसा रहेगा माहौल

उल्लेखनीय है कि 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन का आयोजन तय किया गया है। इस दौरान पीएम मोदी समेत देशभर के अन्य गणमान्य नेता, मंदिर आंदोलन से जुड़े लोग और साधु संत उपस्थित रहेंगे। नेताओं में मोदी के अलावे लालकृष्ण आडवाणी, मुरली महोदर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह, योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। कोरोना महामारी के कारण भूमि पूजन स्थल पर 200 लोग ही रहेंगे जिनमें 50 साधु-संत और 50 नेता व आंदोलन से जुड़े लोग होंगे।