Supreme court : अर्नब गोस्वामी की याचिका खारिज
palghar lynching case : Sonia Gandhi मामले में सीबीई को नहीं जाएंगा केस

सुप्रीम कोर्ट ने रिपब्लिक टीवी के मालिक अर्णब गोस्वामी की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने पालघर लिंचिंग की घटना से संबंधित टीवी कार्यक्रम में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने और मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध किया था। पालघर लिंचिंग मामले के संबंध में दिखाए गए कार्यक्रम को लेकर अर्णब गोस्वामी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए नागपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस एफआईआर को मुंबई में ट्रांसफर कर दिया है।
Click कांग्रेस ने कहा अर्णब गोस्वामी को गिरफ्तार करो
जस्टिस डीवाई चन्द्रचूड़ और जस्टिस एमआर शाह की बेंच ने अपने 56 पेज के फैसले में कहा कि इस एफआईआर को रद्द कराने के लिये अर्णब गोस्वामी को सक्षम अदालत के पास जाना होगा। हालांकि, पीठ ने अर्णब गोस्वामी को किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई से तीन सप्ताह का संरक्षण प्रदान कर दिया है। इसी तरह मामले की जांच को सीबीआई को ट्रांसफर ना करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की, “आरोपी यह तय नहीं कर सकता कि जांच कहां होगी। बेंच ऐसा कोई कारण नहीं खोज पाई है जिससे मामले की जांच को सीबीआई को ट्रांसफर किया जाए।”
Click आखिर कौन दे रहा है अफवाहों को हवा : पालघर कांड
बेंच ने कहा कि केवल आरोपी के चाहने पर मामले की जांच सीबीआई को नहीं सौंपी जा सकती, यह केवल असाधारण परिस्तिथियों में हो सकता है। हालांकि, पीठ ने 24 अप्रैल के अपने अंतरिम आदेश को दोहराते हुए अर्णब गोस्वामी के खिलाफ नागपुर में दर्ज एफआईआर के अलावा बाकी सभी एफआईआर रद्द कर दीं। इस दौरान बेंच ने मीडिया की आजादी के बारे में भी टिप्पणी की। पीठ ने यह भी कहा कि अब इस मामले में कोई नई एफआईआर दर्ज नहीं होगी।
कोर्ट ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 19 (1)(ए) के तहत पत्रकार का अधिकार ऊंचे पायदान पर होता है और भारत में प्रेस की आजादी उस समय तक है जब तक पत्रकार सत्ता के सामने सच बोल सकता है लेकिन यह स्वतंत्रता निर्बाधित नहीं है।