उत्तरप्रदेश में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत, 15 गंभीर रूप से घायल

अलीगढ़ में बड़ी संख्या में लोगों ने कल रात पी थी जहरीली शराब, सुबह तोड़ने लगे दम, कइयों की हालत गंभीर, डीएन ने सील कराए शराब के ठेके

Updated: May 28, 2021, 10:05 AM IST

Photo Courtesy: Hindustan
Photo Courtesy: Hindustan

अलीगढ़। उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने के बाद मौत का भयावह मंजर देखने को मिला है। बीती रात जहरीली शराब पीने की वजह से अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 15 से ज्यादा लोगों की स्थिति गंभीर है। इस घटना के बाद से अलीगढ़ के ग्रामीण इलाकों में मातम पसरा हुआ है।

डीआईजी दीपक कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि लोधा और खैर इलाके के अंडला, करसुआ, हैवतपुर गांव के 8 लोगों की मौत हुई है। वहीं, एसडीएम काेल रंजीत सिंह ने बताया कि जवा थाना एरिया के छेरत गांव के तीन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। मृतकों का कुल आंकड़ा 12 तक पहुंच गया है। हालांकि, करसुआ के प्रधान रितेश उपाध्याय का दावा है कि शराब पीने के बाद 19 लोगों की जान जा चुकी है। 

यह भी पढ़ें: GST काउंसिल की बैठक से पहले प्रियंका की मांग, दवाओं और स्वास्थ्य उपकरणों पर टैक्स न ले सरकार

ग्रामीणों ने बताया है कि मृतकों ने अंडला स्थित देसी शराब के ठेके से शुक्रवार की शाम शराब खरीदकर पी थी। यह ठेका थाने से महज 3 किमी की दूरी पर है। जानकारी के मुताबिक जिस ठेके से शराब खरीदकर पीने की बात सामने आ रही है उसे जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने सील करवा दिया है। साथ ही शराब के सैंपल लिए जा रहे हैं। डीएम ने कहा है कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि लोगों की मौत कैसे हुई? और ठेके पर पर नकली शराब बेची जा रही थी या नहीं।'

मामला तूल पकड़ने के बाद उत्तरप्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ भी एक्शन में दिखे। सीएम योगी ने दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने अलीगढ़ के अधिकारियों से बात करके पीड़ितों की मदद करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि यदि सरकारी ठेके से शराब खरीदी गई थी तो उसे सीज किया जाए और दोषियों की संपत्ति भी कुर्क की जाए।'