UP में दिखी कानून के रखवालों की लाचारी, इटावा एसपी ने कहा सर बीजेपी वाले बम लेकर आए हैं
ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन में यूपी के 22 ज़िलों में हुई हिंसा, 1730 अज्ञात एफआईआर.. इटावा के एसपी सिटी प्रशांत कुमार की व्यथा का एक वीडियो वायरल, जिसमें वे अपने सीनियर अधिकार को बोल रहे हैं कि बीजेपी वालों ने उन्हें थप्पड़ मारा

इटावा। उत्तरप्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान सत्तारूढ़ भाजपाइयों द्वारा अराजकता फैलाने के बाद आज चुनाव वाले दिन भी बीजेपी नेताओं की गुंडागर्दी जारी है। प्रदेश के इटावा में फायरिंग की खबर है। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेताओं ने लॉ एंड आर्डर ठीक करने में जुटे इटावा के सिटी एसपी प्रशांत कुमार तक को थप्पड़ मार दिया है। साथ ही उपद्रव करने से रोकने पर पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी कर रहे हैं।
इटावा से एक वीडियो सामने आया जिसे देखकर समझा जा सकता है की वहां बीजेपी नेताओं द्वारा किस स्तर तक गुंडई की जा रही है। इटावा के एसपी प्रशांत कुमार खुद फोन पर आला अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराते हुए कहते हैं कि मुझे भी थप्पड़ मारा गया है। इतना ही नहीं वीडियो में वह स्पष्ट रूप से कहते सुने जा सकते हैं कि बीजेपी विधायक और जिलाध्यक्ष के लोग बम भी लेकर आए हैं।
इटावा : "सर बीजेपी वालों ने मुझे पत्थर मारे, वो लोग बम भी लेकर आए थे" :
— humsamvet (@humsamvet) July 10, 2021
UP पुलिसकर्मी का बड़ा आरोप, वीडियो वायरल#PanchayatElections2021 #UttarPradesh |@etawahpolice pic.twitter.com/qLWgZWP1Cx
इटावा के ही बढ़पुरा ब्लॉक में कई राऊंड फायरिंग चलने के बाद सिटी एसपी बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया और जिलाध्यक्ष अजय धाकरे से हाथ जोड़कर ये गुहार लगाते रहे कि कार्यकर्ताओं को यहां से हटाइए, वे हमारे लोगों को मार रहे हैं। इस दौरान धाकरे उल्टा पुलिस पर ही लाठीचार्ज का आरोप लगाने लगे।
यह भी पढ़ें: UP में भाजपाइयों की गुंडागर्दी पर बवाल, राहुल गांधी बोले- हिंसा का नाम मास्टरस्ट्रोक कर दिया
प्रयागराज में तो बीडीसी सदस्य के अपहरण का प्रयास लाइव कैमरे में कैद हुआ है। यहां कुछ लोग बीडीसी सदस्य को जबरन चौपहिया वाहन में बैठा रहे थे, हालांकि, तभी दो-चार पुलिस वालों ने आकर उन्हें छुड़ाया। यहां से वो तत्काल भाग गए।
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में BDC सदस्य का LIVE अपहरण कैमरे में कैद, पुलिस ने कड़ी मशक्कत से गाड़ी रोक कर छुड़वाया @INCUttarPradesh |@priyankagandhi#PanchayatElections2021 #UttarPradesh pic.twitter.com/sGfbwaoZkc
— humsamvet (@humsamvet) July 10, 2021
उधर उन्नाव में कवरेज कर रहे एक मीडिया संस्थान के कैमरामैन को सीडीओ द्वारा दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का वीडियो भी सामने आया है।
उत्तर प्रदेश: उन्नाव में कवरेज कर रहे कैमरामैन को #CDO ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल@unnaopolice |@INCUttarPradesh#UttarPradesh #PanchayatElections2021 pic.twitter.com/cwaeuLAq7W
— humsamvet (@humsamvet) July 10, 2021
प्रदेशभर में आज 476 ब्लॉक प्रमुख के पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं। इसके लिए कुल 1174 उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि करीब 349 का निर्वाचन निर्विरोध हो चुका है, जिनमें अधिकांश बीजेपी के लोग हैं। इसके पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रदेश में हो रही हिंसा को लेकर तंज कसते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में हिंसा का नाम बदलकर मास्टरस्ट्रोक रख दिया गया है।