Dear Brother... वेलकम टू तिहाड़ क्लब, महाठग सुकेश ने जेल से केजरीवाल को लिखी चिट्ठी
सुकेश चंद्रशेखर ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर तंज कसते हुए चिट्ठी लिखी है और कहा कि वह बहुत खुश है कि उसे इतना अच्छा बर्थडे गिफ्ट मिला।
नई दिल्ली। शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 6 दिन की ED की रिमांड पर भेज दिया है। अब सुकेश चंद्रशेखर ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर तंज कसते हुए चिट्ठी लिखी है। उसने अपनी चिट्ठी में केजरीवाल का तिहाड़ क्लब में स्वागत किया है। साथ ही कहा है कि वह बहुत खुश है कि उसे इतना अच्छा बर्थडे गिफ्ट मिला।
सुकेश 200 करोड़ की ठगी के आरोप में मंडोली जेल में बंद है। उसने केजरीवाल को तिहाड़ का बॉस कहकर संबोधित किया है। उसने लिखा है, 'डियर ब्रदर, अरविंद केजरीवाल...हमेशा की तरह सत्य जीत गया। ये नए भारत की ताकत है। एक शानदार उदाहरण है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। सबसे पहले मैं आपका स्वागत करता हूं, तिहाड़ के बॉस का। आपका कट्टर ईमानदार का जुमला और सारे ड्रामे का अब अंत आ गया है।'
सुकेश ने आगे लिखा, 'बहुत अच्छा मौका है। 25 मार्च को मेरा जन्मदिन है। इस दिन दोहरी खुशी मनाई जाएगी। आपकी गिरफ्तारी को मैं अपना सबसे अच्छा बर्थडे गिफ्ट मानता हूं। केजरीवाल जी आपको इस बात का अहसास नहीं हुआ कि सच को ज्यादा दिन तक छिपाया नहीं जा सकता है मेरे भाई।'