बीजेपी के ताबूत में आखिरी कील साबित होंगे युवा वोटर्स, पांच राज्यों के चुनाव पर बोले श्रीनिवास बी वी

पांच राज्यों के चुनाव पर हम समवेत से यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी की खास बातचीत, बोले- मोदी-शाह के पाप का घड़ा भर गया है, पांच राज्यों के चुनाव के साथ होगा परिवर्तन का आगाज

Updated: Feb 11, 2022, 11:18 AM IST

नई दिल्ली। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बार के चुनाव में जनता का मैंडेट क्या होगा यह 10 मार्च को साफ हो जाएगा। कांग्रेस के युवा संगठन यूथ कांग्रेस की भी इन चुनावों में अहम भूमिका है। पांच राज्यों में चुनाव को लेकर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने हम समवेत से बातचीत के दौरान कहा कि युवा मतदाता बीजेपी की ताबूत में आखिरी कील साबित होंगे।

श्रीनिवास बी वी ने इन चुनावों में यूथ कांग्रेस की भूमिका को लेकर कहा कि, 'बीजेपी को युवाओं ने ही सत्ता में लाया था, लेकिन अब युवा ही बीजेपी के ताबूत की आखिरी कील साबित होंगे। पीएम मोदी ने 2 करोड़ रोजगार देने का वादा कर उसे पूरा नहीं किया। बिहार-यूपी के युवा जब नौकरी मांगने सड़कों पर आए तो बीजेपी की सरकारों ने उनपर लाठियां बरसाई। लाठियों की चोट का बदला युवा शक्ति वोट के चोट से लेगी। इस बार 24.9 लाख फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं और 5 करोड़ से ज्यादा यूथ मतदाता हैं। यूथ कांग्रेस ने युवाओं को एकजुट किया है और इसका नतीजा 10 मार्च को देखने को मिलेगा जब सभी पांच राज्यों से बीजेपी का सफाया होगा।'

मोदी सरकार किन मोर्चों पर विफल साबित हुई है यह पूछे जाने पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'बीजेपी देश में बेरोजगारी, महंगाई, आतंकवाद, कालाधन, पेट्रोल-डीजल की कीमतों जैसे मुद्दों पर जनता का समर्थन लेकर सरकार में आई। लेकिन आज इन सभी मुद्दों को भाजपाइयों ने भुला दिया है। आज देश के युवाओं को रोजगार की आवश्यकता है जो सरकार देने में सक्षम नहीं है। महंगाई सातवें आसमान पर है परंतु सरकार कॉरपोरेट की गोद में बैठी हुई है। किसानों को एमएसपी नहीं मिल रहा है। उनपर हो रहे सरकारी अत्याचार की तस्वीरें पूरी दुनिया देख रही है। आतंकी गतिविधियां चरम सीमा पर है। देश के जवान बॉर्डर्स पर शहीद हो रहे हैं। चीन हमारी जमीन पर कब्जा रहा है, लेकिन 56 इंच का सीना रखने वाले प्रधानमंत्री लाल आंख नहीं दिखा रहे हैं।'

जनता के पैसों से महल बना रहे हैं मोदी: श्रीनिवास बी वी

उन्होंने आगे कहा कि, 'कोरोना काल में ऑक्सिजन और बेड्स की कमी के कारण लाखों लोगों की मौत हो गई लेकिन सरकार ताली-थाली बजाने में व्यस्त थी। कोरोना से लड़ने के लिए नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड में अरबों रुपए इकट्ठा कर लिया, उन पैसों से दिल्ली में प्रधानमंत्री का महल बन रहा है, उन पैसों को हवाईजहाज खरीदने में बर्बाद किया गया। ऐसे सैंकड़ों उदाहरण हैं जो उनकी नाकामियों को प्रदर्शित करते हैं। जितना पाप हो सकता था भाजपाइयों ने किया और मोदी-शाह के पाप का घड़ा भर चुका है।'

कांग्रेस पार्टी खासकर यूथ कांग्रेस लोगों के बीच किन मुद्दों को लेकर जा रही है, यह पूछे जाने पर श्रीनिवास ने बताया, 'बेरोजगारी, महंगाई, महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था हमारे मुख्य मुद्दे हैं। आज एक बार फिर बीजेपी द्वारा चुनावी मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। वे चुनाव आते ही हिंदू-मुस्लिम करने में जुट गए हैं। लेकिन आप कितनी बार लोगों को मूर्ख बनाएंगे। एक दिन सच्चाई सामने आ ही जाती है। अब इनकी सच्चाई सामने आ गई है और इस बार वे सफल नहीं होंगे। जनता इस बार मुद्दों पर वोट देगी। इस चुनाव से परिवर्तन का आगाज होगा।'

डरपोक और लालची लोग छोड़ रहे हैं कांग्रेस: श्रीनिवास

बीजेपी के खिलाफ जब देश में आक्रोश है तो फिर कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता भाजपा में ही क्यों शामिल हो रहे हैं? इस सवाल के जवाब में श्रीनिवास ने कहा कि, 'देखिए सत्ता के लालची व्यक्ति कभी भी संघर्षों के रास्ते पर नहीं चलते। हम गांधी को मानने वाले हैं और संघर्ष का रास्ता अपनाते हैं। लेकिन कई लोग कांग्रेस में तो थे लेकिन वे लालची और डरपोक थे इसलिए उन्होंने पाला बदल लिया। मैं नाम नहीं लूंगा परंतु मध्य प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश व अन्य कई राज्यों के कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया। उनमें कुछ ऐसे थे जो ईडी और सीबीआई से डर गए थे और कुछ ऐसे थे जिन्हें रुपयों का लालच था। जो लालची थे वे तो रुपए लेकर खुश हैं लेकिन कई नेता ऐसे हैं जो डरकर गए थे उन्हें अपनी गलती का एहसास हो रहा है।'

उन्होंने आगे कहा कि, 'वर्तमान परिदृश्य में जो बीजेपी की नीति है वह भारत के लोकतंत्र और संविधान के लिए घातक है। बीजेपी हर कीमत पर सत्ता में आना चाहती है चाहे जनाधार हो या ना हो। बीजेपी को लगता है की किसी अन्य दल के नेताओं पर दबाव या उन्हें लालच देकर खुद में शामिल कर लेना उनके लिए फायदेमंद है। भले ही अल्प काल के लिए यह फायदेमंद हो लेकिन यह नीति दूरगामी रूप में काफी नुकसान दायक साबित होगी। देश का युवा बीजेपी की नफरत भरी राजनीति से त्रस्त हो चुका है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक ये नाराजगी दिखती है, मैं जब देश में दौरा करता हूं तो लोग मुझे राहुल गांधी के विचारों से सहमत नजर आते हैं।'

देशभर में गूंज रहा "लड़की हूं, लड़ सकती हूं": IYC प्रेसिडेंट

पंजाब में सीएम कैंडिडेट घोषित किए गए लेकिन अन्य चार राज्यों में क्यों नहीं? यह पूछने पर श्रीनिवास ने कहा कि, 'कांग्रेस एक लोकतांत्रिक संगठन है, यहां हर एक कार्यकर्ता की भावनाओं को तवज्जो दी जाती है। पंजाब के कार्यकर्ताओं की मांग थी तो वहां चुनाव से पहले सीएम फेस घोषित किया गया। अन्य राज्यों में चुनाव उपरांत विधायक दल की बैठक में इसका निर्णय लिया जाएगा। जैसे उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी चुनाव अभियान का नेतृत्व कर रही हैं। यूपी की जनता जब योगी की तानाशाही से जूझ रही थी तो उन्होंने अपने बीच आयरन लेडी इंदिरा गांधी जैसी शख्सियत वाली प्रियंका जी को पाया। उनसे आज प्रदेश की जनता को एक अलग जुड़ाव हो गया है। प्रियंका गांधी का नारा 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' न सिर्फ उत्तर प्रदेश में बल्कि देशभर में गूंज रहा है। चुनाव के बाद वहां की जनता और कार्यकर्ताओं का जो आदेश होगा पार्टी उसका पालन करेगी। इसी तरह अन्य राज्यों में भी मुख्यमंत्रियों का चुनाव होगा।'