लॉकडाउन के बीच रायसेन की गुफा में रह रहा था शख्स

व्यक्ति का नाम वीरेंद्र सिंह डोगरा है और उसे 19 अप्रैल को रायसेन जिले के उदयपुरा जंगलों में बनी गुफा में पाया गया.

Publish: Apr 21, 2020, 06:26 AM IST

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को एक गुफा में रहते हुए पाया. यह व्यक्ति 24 मार्च को लॉकडाउन शुरू होने से ही गुफा में रह रहा था. 

व्यक्ति पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और मुंबई का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति नर्मदा परिक्रमा के लिए मध्य प्रदेश में आया था और बाद में वो जंगलों में फंस गया. पुलिस ने व्यक्ति को उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया है. 

व्यक्ति का नाम वीरेंद्र सिंह डोगरा है और उसे 19 अप्रैल को रायसेन जिले के उदयपुरा जंगलों में बनी गुफा में पाया गया. व्यक्ति के पास कुछ कपड़े और महाभारत की एक कॉपी थी. 

रायसेन जिले की एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि वीरेंद्र ने नर्मदा परिक्रमा की शुरूआत करने के बाद बीच में ही उसे छोड़ दिया. 22 मार्च को राज्य में लॉकडाउन शुरू होने के बाद वीरेंद्र कुआंदेवरी गांव में अपने रिश्तेदार शशिभूषण के यहां रुक गए. 

19 अप्रैल की शाम को कुछ चरवाहों ने उन्हें गुफा के पास देखा और इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी. 

वीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वे नवी मुंबई के रहने वाले हैं और उन्होंने हैदराबाद में रहने वालीं अपनी बहन का नंबर भी पुलिस को दिया. बाद में वीरेंद्र को कुआंदेवरी गांव में उनके रिश्तेदार के यहां छोड़ दिया गया.