Boris Johnson: मेड इन इंडिया Hero साइकिल पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री

"Better Health" campaign led by PHE: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मोटापे के खतरे से बचने के लिए साइकिल राइड किया और अच्छे स्वास्थ्य अभियान को प्रोमोट किया

Updated: Jul 31, 2020, 04:01 AM IST

लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में पीएम जॉनसन मेड इन इंडिया हीरो साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं। जॉनसन ने मंगलवार, 28 जुलाई को कोविड-19 से लड़ने के लिये ब्रिटिश सरकार द्वारा अपनायी गई मोटापा रोकने की रणनीति के तहत नई GBP 2 बिलियन साइक्लिंग और वाकिंग ड्राइव का उद्घाटन किया था। इस मौके पर उन्होंने हीरो साइकिल्स द्वारा भारत में निर्मित साइकिल चलाई थी। हालांकि इस साइकिल का डिजाइन ब्रिटेन में तैयार किया गया है।

56 वर्ष के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन साइकिल चलाने के काफी शौकीन माने जाते हैं। अक्सर साइकलिंग करते देखे गए जॉनसन इसबार मेड इन इंडिया साइकिल चलाने की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, मंगलवार को वे मध्य इंग्लैंड के नॉटिंघम के बीस्टन में कैनालसाइड हैरिटेज सेंटर में एक हीरो वाइकिंग प्रो साइकिल चलाते देखे गए। इस दौरान उन्होंने फिटनेस की नयी रणनीति के तहत हजारों मील की संरक्षित साइकिल लेन, सभी के लिये साइकिल प्रशिक्षण और अनुशंसा पर्चे पर साइकिल की उपलब्धता की योजना की शुरुआत की। 

कोरोना संक्रमण से हाल ही में ठीक हुए जॉनसन ने इस दौरान कहा, 'फिट और स्वस्थ रहने, मोटापा कम करने और बीमारी के जोखिम से बचने के लिए साइकिल चलाना और पैदल चलना काफी उपयोगी है। इसकी स्वास्थ्य और पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने में बड़ी भूमिका है, लेकिन एक स्वस्थ और अधिक सक्रिय राष्ट्र का निर्माण करने के लिए हमें लोगों को दो पहियों की यात्रा करने का विश्वास दिलाने के लिए सही बुनियादी ढांचे, प्रशिक्षण और समर्थन की आवश्यकता है। हर कोई साइकिल परिवर्तनकारी लाभों को महसूस कर सके।'  

उल्लेखनीय है कि पीएम बोरिस जॉनसन इस दौरान जो साइकिल चला रहे थे वह हीरो मोटर्स कंपनी के स्वामित्व वाली इंसिन्ट ब्रांड का हिस्सा है। इस साइकिल को मैनचेस्टर में बनाया गया है जिसकी मूल कंपनी हीरो साइकिल है। वाइकिंग, रिडिक और राइडेल ब्रांड पर भी अब हीरो साइकिल्स का स्वामित्व है जिसे इंसिनक्स नाम से दोबारा डिजाइन करके बाज़ार में उतारा गया है। कंपनी ने कहा है कि इसकी इंसिक्योर रेंज में 75 साइकिल हैं और यह मैनचेस्टर में हीरो साइकिल्स ग्लोबल डिजाइन सेंटर (HGD) में तैयार की गईं हैं।