Priyanka Gandhi : मैं इंदिरा गांधी की पोती हूं, धमकियों से नहीं डरती

Yogi Government : विभिन्न विभागों द्वारा नोटिस मिलने के बाद योगी सरकार को खरी खोटी सुनाई

Publish: Jun 27, 2020, 05:54 AM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तरप्रदेश सरकार को बेहद तल्ख लहजे में चुनौती दी है। कांग्रेस नेता ने उत्तरप्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि, 'जो कर्रवाई करना है करें लेकिन मैं इंदिरा गांधी की पोती हूं। सच्चाई सामने रखती रहूंगी।' प्रियंका गांधी की यह टिप्पणी  आगरा जिला प्रशासन और यूपी बाल अधिकार संरक्षण आयोग के नोटिस मिलने के बाद आयी है। उन्होंने यूपी सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि जो हिम्मत हैं करें, मैं डरने वाली नहीं हूं। शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर यूपी सरकार पर जोरदार हमला किया है। गांधी ने कहा, 'जनता के एक सेवक के रूप में मेरा कर्तव्य यूपी की जनता के प्रति है, और मेरा कर्तव्य सच्चाई को उनके सामने रखने का है।किसी सरकारी प्रॉपगैंडा को आगे रखना नहीं है। यूपी सरकार अपने अन्य विभागों द्वारा मुझे फिज़ूल की धमकियाँ देकर अपना समय व्यर्थ कर रही है।'

मैं इंदिरा की पोती हूं 

अगले ट्वीट में प्रियंका ने यूपी सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि जो करना है करें। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा, 'जो भी कार्यवाही करना चाहते हैं, बेशक करें। मैं सच्चाई सामने रखती रहूँगी। मैं इंदिरा गांधी की पोती हूँ, कुछ विपक्ष के नेताओं की तरह भाजपा की अघोषित प्रवक्ता नहीं।' 

 

क्या है पूरा मामला? 

प्रियंका इन दिनों एक्शन मोड़ में हैं। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने लगातार उत्तरप्रदेश सरकार की कुव्यवस्थाओं को उजागर किया था वहीं आज भी वह सरकार की पोल खोलने में आगे हैं। इसी क्रम में प्रियंका को आगरा जिला प्रशासन और यूपी बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भ्रामक खबर फैलाने को लेकर नोटिस दिया है। प्रदेश बाल संरक्षण आयोग ने प्रियंका को तीन दिन के अंदर पोस्ट नहीं हटाने का अल्टीमेटम देते हुए कानूनी करवाई करने की धमकी दी है। 

दरअसल, इसी हफ्ते कानपुर के एक सरकारी बाल संरक्षण गृह में 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। जांच के दौरान खुलासा हुआ था कि 2 लड़कियां गर्भवती हैं वहीं एक को एड्स है। इस खबर को शेयर करते हुए प्रियंका ने बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड से उसकी तुलना की थी। उन्होंने कहा था कि बाल संरक्षण गृहों में अमानवीय घटनाएं घट रही हैं जिन्हें जांच के नाम पर दबा दिया जाता है। इसके अलावे एक खबर आई थी की आगरा में अस्पताल में भर्ती 28 कोरोना मरीजों की 48 घंटे के भीतर मौत हो गयी। इस मामले पर भी प्रियंका ने सरकार को घेरा था।

क्या थी प्रियंका की पोस्‍ट?

बालिका गृह मामले पर प्रियंका ने लिखा था कि, 'कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह में 57 बच्चियों को कोरोना की जांच होने के बाद एक तथ्य आया कि 2 बच्चियां गर्भवती निकलीं और एक को एड्स पॉजिटिव निकला। मुजफ्फरपुर (बिहार) के बालिका गृह का पूरा किस्सा देश के सामने है। यूपी में भी देवरिया से ऐसा मामला सामने आ चुका है। ऐसे में पुनः इस तरह की घटना सामने आना दिखाता है कि जांचों के नाम पर सब कुछ दबा दिया जाता है लेकिन सरकारी बाल संरक्षण गृहों में बहुत ही अमानवीय घटनाएं घट रही हैं।' वहीं आगरा में कोरोना पीड़ितों की मौत पर उन्होंने लिखा, 'आगरा में कोरोना से मृत्युदर दिल्ली व मुंबई से भी अधिक है। यहाँ कोरोना से मरीजों की मृत्यदर 6.8% है। यहाँ कोरोना से जान गंवाने वाले 79 मरीजों में से कुल 35% यानि 28 लोगों की मौत अस्पताल में भर्ती होने के 48 घण्टे के अंदर हुई है।'