आईपीएल के सभी खिलाड़ियों के टीकाकरण पर विचार कर रही है बीसीसीआई
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आईपीएल का आयोजन 6 शहरों में होना है, जिसमें एक मुंबई भी है जो कोरोना का एपिसेंटर बना हुआ है

नई दिल्ली/मुंबई। देश में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का 14 वें संस्करण 9 अप्रैल से भारत में शुरू होना है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड आईपीएल में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों के टीकाकरण पर विचार कर रहा है। इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी है। शुक्ला ने बताया कि इसके लिए बोर्ड स्वास्थ्य मंत्रालय से संपर्क में है। जल्द ही इसको लेकर कोई निर्णय ले लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : IPL Flashback: 2008 में पहली बार धरती पर पधारा था मनोरंजन का बाप, बीच मैदान हरभजन ने श्रीसंत को जड़ दिया था थप्पड़
कोरोना के संक्रमण काल के बीच आईपीएल के मैचों के मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजन को लेकर सबसे बड़ा प्रश्नचिन्ह लग रहा है। हालांकि बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली का साफ तौर पर कहना है कि मुंबई में आईपीएल का आयोजन होगा। गांगुली ने कहा है कि वानखेड़े में मैच के आयोजन में कोई परेशानी नहीं होगी। बोर्ड ने पहले ही महाराष्ट्र सरकार से अनुमति ले रखी है।
यह भी पढ़ें : भारत में पहली बार 1 लाख से ज़्यादा आए कोरोना के मामले, अकेले महाराष्ट्र में 57 हज़ार से ज़्यादा मामले आए सामने
दूसरी तरफ महाराष्ट्र में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा हो गई है। मुंबई में 10 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच कुल 10 मैचों का आयोजन होना है। चेन्नई सुपरकिंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम बायो बबल में अभ्यास कर रही हैं। हालांकि दूसरी तरफ चर्चा यह भी है कि बीसीसीआई मुंबई और बेंगलुरु की जगह हैदराबाद और इंदौर को भी वैकल्पिक वेन्यू रखने के तौर पर विचार कर रही है।